img-fluid

Credit Card से मार्च में 1.07 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी, 343 करोड़ रुपये की नकदी निकाली

May 25, 2022


नई दिल्ली। मार्च महीने में क्रेडिट कार्ड के जरिये ग्राहकों ने 1.07 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की है। यह खरीदी ऑन लाइन और प्वाइंट ऑफ सेल (POS) दोनों से की गई है। इस कार्ड के जरिये 343 करोड़ रुपये की नकदी निकासी भी की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रिपोर्ट में कहा है कि 7.3 करोड़ क्रेडिट कार्ड धारकों ने 68,327 करोड़ रुपये की खरीदी ऑन लाइन से जबकि पीओएस के जरिये 38,327 करोड़ रुपये खर्च किए गए। यह पहली बार है, जब आरबीआई ने पीओएस और ऑनलाइन का आंकड़ा अलग-अलग जारी किया है।


लेनदेन में पीओएस आगे
आरबीआई ने कहा कि ऑनलाइन खरीदी में क्रेडिट कार्ड का लेनदेन 11 करोड़ बार किया गया जबकि पीओएस मशीनों पर 11.1 करोड़ बार लेनदेन किया गया। कार्डधारक ऑनलाइन पर ज्यादा कीमत वाली सामानों को खरीदते हैं। मार्च महीने में बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों ने 19 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए, जिससे कुल 7.36 करोड़ कार्ड हो गए। यह वित्तवर्ष 2022 में किसी एक महीने में सबसे ज्यादा था।

एचडीएफसी बैंक पहले नंबर पर
एचडीएफसी बैंक 1.67 करोड़ क्रेडिट कार्ड के साथ पहले नंबर पर है जबकि एसबीआई के पास 1.37 करोड़ क्रेडिट कार्ड ग्राहक हैं। आईसीआईसीआई बैंक के पास 1.29 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं। गौरतलब है कि आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर 2020 दिसंबर में नए कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। बावजूद इसके यह बैंक पहले नंबर पर है। मार्च में ही बैंक पर से प्रतिबंध हटा लिया गया था।

Share:

करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी ने दर्ज करवा डाली फर्जी एफआईआर

Wed May 25 , 2022
अग्निबाण खुलासा… संघ के पूर्व पदाधिकारी ने राजनीतिक दांव-पेंच दिखाते हुए अपने हाईराइज प्रोजेक्ट के पार्टनर और भाजपा नेता के खिलाफ लगाए धोखाधड़ी के आरोप, जबकि खुद ने बेचा पूरा प्रोजेक्ट इंदौर, राजेश ज्वेल। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत (State Vice President of BJP Backward Classes Cell Nanuram Kumawat) के खिलाफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved