इंदौर। लाखों के क्रेडिट कार्ड फ्रॉड (Credit Card Fraud) के मामले में वडोदरा पुलिस की टीम इंदौर आई। दो आरोपियों की तलाश में टीम ने नेहरू नगर में दबिश दी और स्थानीय पुलिस की मदद से छापे मारे।
नई नौकरी लगी है, ओटीपी बता दो, नौकरी चली जाएगी
अंकल मेरी नई नौकरी लगी है, गलती से मैंने पुराना नंबर दे दिया है, जो अब आपके पास है। ओटीपी बता दो, वरना मेरी नौकरी चली जाएगी। कई लोग रोती हुई युवती के झांसे में आ जाते हैं और ओटीपी नंबर बता देते हैं। नंबर बताते ही खाता खाली हो जाता है। इस तरह की शिकायतें पुलिस के पास पहुंच रही हैं।
इस तरह का फोन देशभर में कई लोगों को आ रहा है। कई इसका शिकार हो रहे हैं तो कुछ समझदार बच जाते हैं। इस तरह के फोन करने वाली युवती दो-तीन प्रकार की बात करती है। कभी कहती है कि पुराना नंबर डाल दिया है, जो अब आपके पास है। कभी कहती है कि एक अंक गलत डाल दिया है। कभी कहती है कि लिखावट में गलती हो गई है और ओटीपी मांगती है। इसका शिकार कई लोग हो चुके हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और कुछ अन्य राज्यों की पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है कि इस तरह का फोन आए तो ओटीपी न बताएं, वरना ठगी का शिकार हो जाएंगे। बताते हैं कि इंदौर में भी लॉकडाउन के बाद से इस तरह की कुछ शिकायतें क्राइम ब्रांच और साइबर सेल के पास पहुंची हैं। दो मामलों में लोग ठगी का शिकार हुए हैं। हालांकि बड़ी राशि खाते में न होने से मामला जांच में ही पड़ा हुआ है, लेकिन अब युवतियां इस तरह से लोगों को ठगने की कोशिश कर रही हैं। युवती होने से वह लोगों को भरोसे में ले लेती हैं और कुछ शिकार भी हो जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved