img-fluid

जून से लागू होंंगे क्रेडिट कार्ड के बदलाव, अगर आपके पास भी हैं SBI के ये कार्ड तो जान लें नियम

May 10, 2024

नई दिल्ली: अगर आपके पास भी SBI का क्रेडिट कार्ड (SBI credit card) है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. देश में क्रेडिट कार्ड यूजर की संख्या में लगातार बढ़ोतरी (Continuous increase in the number of credit card users) हो रही है. मौजूदा में अधिकतर शहरी लोग क्रेडिट कार्ड का यूज कर रहे हैं. शॉपिंग करनी हो या किसी को पैसे देने हो लोग क्रेडिट कार्ड का काफी इस्तेमाल (excessive use of credit cards) करते है. कुछ लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल रिवाॅर्ड्स इकट्ठा करने के लिए भी करते हैं. हालांकि, आज जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं उससे रिवार्ड के लिए क्रेडिट कार्ड का यूज (credit card use) करने वाले यूजर्स को कुछ निराशा हो सकती है.

एसबीआई कार्ड ने अपने कई क्रेडिट कार्ड को लेकर रिवाॅर्ड में काफी बदलाव किए हैं. ये बदलाव जून 2024 से लागू होंंगे. सरकारी विभागों से जुड़े लेन-देन पर रिवाॅर्ड का फायदा नहीं मिलेगा. SBI ने अपने 46 क्रेडिट कार्ड यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है. इन 46 कार्ड यूजर्स के रिवॉर्ड में बदलाव किया गया है.


इन 46 क्रेडिट कार्ड के यूजर्स का होगा नुकसान:
ऑरम
एसबीआई कार्ड एलीट
एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज
एसबीआई कार्ड पल्स
सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड
सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड
एसबीआई कार्ड प्राइम
एसबीआई कार्ड प्राइम एडवांटेज
एसबीआई कार्ड प्लैटिनम
एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो
एसबीआई कार्ड प्लैटिनम एडवांटेज
गोल्ड एसबीआई कार्ड
गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड
गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड
गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड
गोल्ड एंड मोर एडवांटेज एसबीआई कार्ड
गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड
सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
सिंपलीसेव एम्प्लॉई एसबीआई कार्ड
सिंपलीसेव एडवांटेज एसबीआई कार्ड
गोल्ड एंड मोर टाइटेनियम एसबीआई कार्ड
सिंपलीसेव प्रो एसबीआई कार्ड
कृषक उन्नति एसबीआई कार्ड
सिंपलीसेव मर्चेंट एसबीआई कार्ड
सिंपलीसेव यूपीआई एसबीआई कार्ड
एसआईबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
एसआईबी एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
केवीबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
केवीबी एसबीआई गोल्ड एंड मोर कार्ड
केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
इलाहाबाद बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
सिटी यूनियन बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
सेंट्रल बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
यूको बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
पीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट
पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम
पीएसबी एसबीआई सिंपलीसेव

एसबीआई कार्ड के उन क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को भी नुकसान होने वाला है, जिन्हें अब तक क्रेडिट कार्ड से रेट पेमेंट करने पर रिवार्ड पॉइंट का लाभ मिल चुका है. एसबीआई कार्ड्स के अनुसार, प्रभावित होने वाले कार्ड पर रेंट पेमेंट से जमा हुए रिवार्ड पॉइंट 15 अप्रैल 2024 के बाद एक्सपायर हो गए हैं. मतलब अगर आप भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं और रेंट पेमेंट पर रिवार्ड पॉइंट मिले हैं तो उसे अभी ही यूज कर लें, वर्ना जल्दी ही वे रिवार्ड पॉइंट खत्म हो जाएंगे.

Share:

उदयनिधि स्टालिन की याचिका पर विभिन्न राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया सुप्रीम कोर्ट ने

Fri May 10 , 2024
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को उदयनिधि स्टालिन की याचिका पर (On Udhayanidhi Stalin’s Petition) विभिन्न राज्य सरकारों को (To various State Governments) नोटिस जारी किया (Issued Notice) । याचिका में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ‘सनातन धर्म’ पर अपने बयानों को लेकर विभिन्न राज्यों में दर्ज एफआईआर और शिकायतों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved