• img-fluid

    सृजन घोटाला : 100 करोड़ के गबन मामले में 3 बैंकों के कर्मियों पर कसा शिकंजा, FIR दर्ज

  • December 25, 2020

    भागलपुर को कलंकित करने वाले सृजन घोटाला मामले में एक बार फिर से आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सृजन घोटाले में तकरीबन 100 करोड़ रुपए की अवैध रूप से निकासी मामले में डीएम से निर्देश मिलते ही जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

    जानकारी के अनुसार, गबन मामले में बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के उन कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जो इस घोटाले में शामिल थे। इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव ने बताया कि महालेखाकार के रिपोर्ट में घोटाला का खुलासा हुआ था।

    इसके पश्चात संबंधित लोगों पर डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए उन्हें निर्देश किया था। 121.71 करोड़ रुपए के गबन में पहले दो प्राथमिकी दर्ज हुई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महालेखाकार ने वर्ष 2007 से 2017 तक में सरकारी राशि की जांच की थी, जिसमें गबन की राशि 221.60 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका था। इसी क्रम में 100 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में बैंक कर्मियों पर केस दर्ज करवाया गया है।

    Share:

    देश में 24 घंटे में कोरोना के 23,068 नए केस आए सामने, 336 लोगों की गई जान

    Fri Dec 25 , 2020
    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के दैनिक मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन के जनवरी में आने की खबर के साथ धीमी होती कोरोना की रफ्तार ने लोगों को काफी राहत दी है। हालांकि कोरोना महामारी का संकट अभी पूरी तरह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved