अन्य सीएसआई को सफाई कर्मचारी और सफाई संरक्षक के मूल पद पर भेजा
इंदौर। नगर निगम ने सभी 19 झोनलों के सीएसआई को बदलने की कार्रवाई की गई थी, जिसके चलते कई कर्मचारियों को उनके मूल विभागों में भेज दिया गया है। इसके चलते कई सीएसआई मुक्तिधामों के चौकीदार पद पर थे और वे वहीं फिर से पदस्थ किए गए हैं। इसके अलावा कई को सफाई संरक्षक और सफाई कामगार के मूल पद पर भेज दिया गया।
सफाई व्यवस्था के ढर्रे में सुधार लाने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए जा रहे हैं और कई अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने गत दिवस सभी 19 झोनल कार्यालयों के सीएसआई (स्वास्थ्य निरीक्षक) को बदलने के आदेश जारी किए थे। सभी झोनों पर नए सीएसआई की तैनाती कर दी गई है। निगम अधिकारियों के मुताबिक कई सीएसआई को मूल पदों से हटाकर बड़े पद की कमान सौंपी गई थी। अब जिन सीएसआई को हटाया गया है वे अपने मूल पदों पर वापस चले गए हैं। इनमें जुगलकिशोर कल्याणे पहले सीएसआई थे और अब झोन 18 में सफाई कर्मचारी बना दिए गए हैं। वहीं भंवर घावरी को भी इस पद से सफाई संरक्षक के पद पर झोन 5 में भेजा गया है। हरसिद्धि झोन पर प्रधान मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रहे कमलाकर वक्ते को झोन 12 में मुक्तिधाम में चौकीदार पद पर भेजा गया है। निगम के कई विभागों में कर्मचारियों की कमी के चलते उन्हें बड़े पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं और फिर बाद में उसी पद पर रवाना कर दिया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved