इंदौर। जोमेटो की फर्जी वेबसाइट बनाई और फिर वह वीडियो यह कहते हुए वायरल किया कि कंपनी को बेवकूफ बनाया जा सकता है। यह काम कुछ लडक़ों ने किया है, जिन्होंने यह वीडियो डाला है, ताकि कंपनी का दुष्प्रचार किया जा सके। इसकी शिकायत कंपनी ने साइबर सेल से की है।
एसपी साइबर सेल जितेंद्रसिंह ने बताया कि दो दिन पहले जोमेटो कंपनी के कुछ अधिकारी आए थे। उन्होंने शिकायत की है कि कुछ लडक़ों ने उनकी कंपनी को बदनाम करने के लिए एक फर्जी वेबसाइट बनाई है और इसको अपलोड कर दिया है। इसमें कुछ लडक़े कह रहे हैं कि कंपनी को बेवकूफ बनाया जा सकता है। कई लोगों ने इस पर सामान के लिए बुकिंग की, लेकिन सामान नहीं पहुंचा। इससे कंपनी की बदनामी हो रही है। आशंका है कि यह काम प्रतिस्पर्धा के चलते किसी और कंपनी ने किया है। इस पर साइबर सेल ने मामला जांच में ले लिया है। इस वीडियो की जानकारी यू ट्यूब से मांगी गई है। उनको पत्र लिखा गया है। एसपी का कहना है कि जानकारी मिलने पर पुलिस वीडियो डालने वालों तक पहुंच जाएगी। जल्द ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved