• img-fluid

    गूगल स्लाइड में AI से बनाएं फोटो, जारी हुआ नया फीचर

  • June 04, 2023

    नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड एक नया फीचर लॉन्च किया है. टेक फर्म ने गूगल स्लाइड में AI से इमेज क्रिएट करने का फीचर जारी कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स गूगल स्लाइड प्रेजेंटेशन बनाने में बैकग्राउंड और इमेज बना सकते हैं. गूगल के नए फीचर का फायदा Help Me Visualize के जरिए उठाया जा सकता है. पिछले महीने अमेरिकी टेक कंपनी ने Google I/O 2023 इवेंट में इस फीचर का ऐलान किया गया था.

    इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Slides में ‘Help me visualize’ साइड पैनल देखना होगा. यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से इमेज बनाने के लिए टेक्स्ट लिख सकते हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि नए AI इमेज क्रिएटर को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया गया है. फिलहाल, ये फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं हुआ है.


    Google Slides में ऐसे करें AI फीचर का इस्तेमाल

    1. सबसे पहले आपको गूगल वर्कस्पेस लैब में साइन अप करना होगा.
    2. इसके लिए गूगल के टर्म्स एंड कंडीशंस को मानना होगा.
    3. गूगल स्लाइड पर Help me visualize” ऑप्शन दिखेगा.
    4. यहीं से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए इमेज बना सकते हैं.
    5. जरूरत के हिसाब से टेक्स्ट लिखने के बाद अलग-अलग रेंडर स्टाइल मिलेंगे.
    6. इनमें फोटोग्राफी, क्लिप आर्ट, बैकग्राउंड, फ्लैट ले और इलस्ट्रैशन रेंडर स्टाइल शामिल हैं.

    Google Meet ने Viewer Mode फीचर जारी किया

    इस बीच गूगल ने गूगल मीट में व्यू्अर मोड रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर के तहत मीटिंग में व्यूअर्स ऑडियो और वीडियो शेयर नहीं कर सकते हैं. मीटिंग में शामिल यूजर्स को अच्छी तरह से मीटिंग चलाने के लिए को-होस्ट और कंट्रीब्यूटर्स बनाया जा सकता है.

    अगर आप बड़ी मीटिंग, जैसे- वेबिनार और टाउन हॉल के लिए गूगल मीट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो मीटिंग में शामिल लोगों को ‘व्यूअर्स’ बना सकते हैं. इससे मीटिंग अटैंड करने वाले लोग स्पीकर और कंटेंट पर अच्छी तरह ध्यान दे पाएंगे.

    Share:

    होटल का गार्ड निकला फर्जी आईपीएस, भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंदौर से पकड़ा

    Sun Jun 4 , 2023
    शहर की महिला एसआई ने उसके खिलाफ की थी पुलिस मुख्यालय को शिकायत इन्दौर। फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर इंदौर की एक महिला एसआई से विभागीय जांच के नाम पर पैसे मांगने वाले एक गार्ड को क्राइम ब्रांच भोपाल ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। उसकी शिकायत महिला एसआई ने पुलिस मुख्यालय में की थी। [relpsot] […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved