नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अप्रैल में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme 20 अप्रैल को एक नया स्मार्टफोन, Realme Q5 Pro लॉन्च करने जा रहा है. रियलमी का यह नया ‘चमचमाता’ स्मार्टफोन पीले रंग का होगा और इसमें आपको दमदार बैटरी के साथ और भी कई सारे कमाल के फीचर्स मिल जाएंगे. आइए इस फोन के बारे में और डिटेल में जानते हैं..
Realme Q5 Pro Launch
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) 20 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन, Realme Q5 Pro लॉन्च करने जा रहा है. इस प्रीमियम स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके डिजाइन और कुछ फीचर्स को टीज किया है. आपको बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन को केवल चीन में लॉन्च किया जा रहा है लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फोन को भारत समेत दूसरे देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.
Realme Q5 Pro डिजाइन (Design)
कंपनी ने इस स्मार्टफोन का जो टीजर जारी किया है उसमें देखा जा सकता है कि Realme Q5 Pro का पिछला हिस्सा यानी बैक पैनल बच्चों के खेलने वाले रुबिक्स क्यूब के डिजाइन के साथ आ सकता है. इस नए स्मार्टफोन का डिजाइन कंपनी के बाकी स्मार्टफोन्स से अलग है और इसे एक चमचमाते पीले रंग में लॉन्च किया जा सकता है. रियलमी के दूसरे फोन्स के पिछले हिस्से में ब्रांड के नाम के साथ ‘डेयर टू लीप’ (Dare to Leap) भी लिखा होता है लेकिन इस फोन में ऐसा नहीं होगा.
Realme Q5 Pro स्मार्टफोन फीचर्स
कंपनी की तरफ से जारी की गई जानकारी के हिसाब से इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. आपको बता दें कि Realme GT Neo 3 के बाद ये कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा जिसमें 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. पंच-होल डिस्प्ले वाले इस फोन में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश दिया जा रहा है. टीजर के हिसाब से इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं दिया जाएगा.
फिलहाल कंपनी की तरफ से Realme Q5 Pro को लेकर इतनी ही जानकारी सामने आई है. इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स और कीमत का खुलासा अब लॉन्च पर किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved