• img-fluid

    हथौड़ा लेकर प्रेमिका के घर घुसा सनकी आशिक, फिर उठाया ये खौफनाक कदम

  • June 18, 2022


    रांची: झारखंड की राजधानी रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी आशिक ने घर में घुसकर अपनी प्रेमिका और उसके भाई की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी ने लड़की के मां पर भी जानलेवा हमला किया, उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स में दाखिल कराया गया है.

    जानकारी के मुताबिक, ये मामला रांची के जनकपुर मोहल्ले का है. जहां 12वीं की 17 वर्षीया छात्रा और उसके 14 वर्षीय भाई पर आरोपी ने घर में घुसकर हमला किया. हत्या का मुख्य आरोपी छात्रा से एकतरफा प्रेम करने वाला युवक बताया जा रहा है. वारदात शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है.

    हमले में मृत छात्रा श्वेता और उसका भाई प्रवीण दोनों रांची के बरियातू स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे. दोनों अपनी मां चंदा देवी के साथ जनकपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे, जबकि उनके पिता संजीव कुमार सिंह अबू धाबी में नौकरी करते हैं. रिम्स में इलाजरत चंदा देवी ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी श्वेता से एकतरफा प्रेम करने वाले रोहन नामक युवक के साथ दो अन्य लोग सुबह घर में घुस गए. उन्होंने हथौड़े और और चाकू से तीनों पर हमला कर दिया.


    शनिवार सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने घर से बाहर खून बहता हुआ देखा, तो किसी ने रांची में ही रहने वाले महिला चंदा देवी के पिता दयाशंकर सिंह को इसकी जानकारी दी. वो दौड़े-दौड़े पहुंचे तब पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. उस वक्त प्रवीण और उसकी मां चंदा देवी की सांसें चल रही थीं. दोनों को रिम्स ले जाया गया, लेकिन प्रवीण ने इलाज शुरू होने के पहले ही दम तोड़ दिया.

    बताया जा रहा है कि छात्रा श्वेता के परिवार और उसे एक तरफा प्रेम करने वाले युवक के बीच पहले भी विवाद हुआ था और इसे लेकर मामला थाने तक भी पहुंचा था. माना जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. रांची के सिटी एसपी अंशुमान ने बताया है कि हत्यारे की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

    Share:

    1 जुलाई से प्लास्टिक की इन चीजों का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, सरकार ने बनाया ये प्लान

    Sat Jun 18 , 2022
    नई दिल्ली: देश में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic ) के खिलाफ सरकार ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कड़ा नियम बनाया है. CPCB ने साफ तौर पर कहा है कि 1 जुलाई से अगर कोई सिंगल यूज प्लास्टिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved