इन्दौर। रात को एक शख्स ने पलासिया क्षेत्र में खूब ड्रामा किया। वह बार-बार गाडिय़ों के सामने जा रहा था, लेकिन वहां मौजूद एक गार्ड उसे हर बार सडक़ से खींचकर ले आता था! आखिरकार एक वाहन रफ्तार से आया और उसे मौत की नींद सुला गया।
पलासिया पुलिस ने बताया कि 47 साल के राजेश पिता दादू की मौत हो गई। वह सिरपुर, तहसील धारणी अमरावती का रहने वाला था। कल वह पलासिया क्षेत्र में नानकसर होटल के सामने खड़ा होकर सडक़ पर चलने वाले वाहनों के सामने बार-बार जा रहा था। वहां मौजूद गार्ड उसे पकडक़र लाता और समझाता, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं और एक गाड़ी वाला उसे रौंदकर भाग गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत बता दिया। जिस गाड़ी से हादसा हुआ उस गाड़ी की तलाश पुलिस आज सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर करेगी। उधर, यह साफ नहीं हो पाया है कि राजेश ऐसी हरकत क्यों कर रहा था। पुलिस उसके परिजनों के बयान लेगी, उसके बाद ही साफ होगा कि उसने इस तरह आत्महत्या क्यों की।
आइशर ने प्रापर्टी ब्रोकर को मारी टक्कर, मौके पर मौत
इंदौर। आइशर ने रात को एक प्रापर्टी ब्रोकर को टक्कर मार दी। घटना में उनकी मौत हो गई। शैलेष कुमार जैन निवासी शिखरजी ड्रीम्स के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। शैलेष विजय नगर क्षेत्र में प्रापर्टी का काम करते थे।
कल शाम को ओला स्कूटर पर सवार होकर घर जा रहे थे। देवास नाके के पास एक आइशर वाहन ने उन्हें रौंद दिया। घटना इतनी भीषण थी कि शैलेष की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक पर केस दर्ज करने की बात कही है। एक अन्य हादसा पालदा क्षेत्र में भी हुआ। भीम पिता लक्ष्मण निवासी तेजाजी चौक पालदा को तीन इमली के बास स्थित प्रभु तौलकांटे के सामने किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में भीम की भी मौत हो गई। वह हरदा का रहने वाला था और इंदौर में नौकरी करने के लिए आया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved