img-fluid

बिजली के तार से टकराई क्रेन… लगी आग, ड्रायवर ने कूदकर बचाई जान

May 12, 2024

  • कनाडिय़ा क्षेत्र में सुबह हुई घटना, हादसा टला

इन्दौर। कनाडिय़ा क्षेत्र के अंतर्गत सेवाकुंज अस्पताल के पास आज तडक़े एक बड़ा हादसा होते-होते टला। जब सडक़ से गुजर रही बिजली के तारों से एक बड़ी के्रन टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस दौरान क्रेन के ड्रायवर ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे वो बच गया।


मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है, जब सेवाकुंज अस्पताल के सामने से जुनेजा कंपनी की क्रेन गुजर रही थी। उसी दौरान सडक़ से गुजर रही विद्युत लाइन के तार इसमें उलझ गए और धमाके के बाद आग लग गई। आंध्रप्रदेश की इस क्रेन का ड्रायवर अवध गुप्ता कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना के बाद काफी लोग जमा हो गए। आग के कारण क्रेन के टायर और उसमें रखी मशीन आदि जल गई।

Share:

ऑस्ट्रेलिया में थे बुजुर्ग, जमीन के बन गए फर्जी दस्तावेज, आठ पर कार्रवाई

Sun May 12 , 2024
इन्दौर। एक बुजुर्ग जिस समय अस्ट्रेलिया में थे, उस दौरान उनकी जमीन हड़पने का खेल हुआ और जाली दस्तावेज बन गए। पुलिस ने एक वास्तुविद के बेटे सहित आठ लोगों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया है। तुकोगंज थाने में अश्विन पिता जीएल बावी निवासी शेखर पार्क सूरज कोठी की शिकायत पर नरेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved