ग्वालियर। देश भर मे कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाएगा। इसी की तैयारी के लिए मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ा हादसा हो गया है। हर साल की तरह जब यहां सरकारी बिल्डिंग पर झंडा लगाया जा रहा था तब क्रेन पलट गई, जिसमें तीन निगमकर्मियों की मौत हो गई है। साथ ही पांच लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
हर साल की तरह शहर के पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग (Post Office building) पर नगर निगम के कर्मी झंडा लगा रहे थे। इस दौरान बुलाई गई हाइड्रोलिक मशीन की क्रेन टूट गई, जिसकी चपेट में आकर तीन निगमकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। करीब 60 फीट की उंचाई पर क्रेन का प्लेटफार्म टूटा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved