देहरादून । आर्मी चीफ मनोज पांडे (Indian Army Chief Manoj Pande) ने बताया कि जोशीमठ में (In Joshimath) मौजूद भारतीय सेना की 25 से 28 इमारतों में (In 25 to 28 Buildings of the Indian Army) भी दरारें आई (Cracks also Appeared) । उन्होंने बताया कि सैनिकों को अस्थायी तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। सेना प्रमुख ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो सैनिकों को स्थायी रूप से औली शिफ्ट कर दिया जाएगा।
सेना प्रमुख ने आगे कहा कि जहां तक बात जोशीमठ बाईपास की है, वहां काम अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। इससे हमारी फॉरवर्ड इलाके में पहुंच की क्षमता और ऑपरेशन तैयारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हम स्थानीय प्रशासन की हर संभव मदद करेगा। केंद्र और राज्य सरकार जोशीमठ के लोगों की मदद कर रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार रात को ही जोशीमठ पहुंच गए थे। यहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। गुरुवार सुबह जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।
इसके बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में आर्मी, आईटीबीपी, एमडीआरएफ के अलावा विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक भी शामिल हुए। सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी एजेंसियों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोशीमठ समस्या पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार जमीन धंसने की समस्या का समाधान खोजने के लिए काम कर रही है। केंद्र सरकार उत्तराखंड को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। रक्षा मंत्री ने कहा, “जरूरत पड़ी तो मैं जोशीमठ भी जाऊंगा। कल एमओएस रक्षा अजय भट्ट ने शहर का दौरा किया था।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved