img-fluid

MP में बने देश के पहले साउंड प्रूफ हाइवे में दरार

September 15, 2023

सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले (Seoni district of Madhya Pradesh) में देश के पहले नेशनल हाईवे-44 (Country’s first National Highway-44) पर बने साउंडप्रूफ ब्रिज (soundproof bridge) पर दरार आ गई है. ये दरार बारिश की वजह से आई है. जिसके बाद फोरलेन रोड (four lane road) में टू लेन के 200 मीटर के हिस्से में ट्रैफिक रोका गया, इस वजह से टू लेन में जाम लग गया है. बता दें कि नागपुर-सिवनी-जबलपुर से सिवनी (Nagpur-Seoni-Jabalpur to Seoni) में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के बाद फ्लाईओवर के बीच में और कॉर्नर में बड़ी दरार आ गई. जानकारी के लिए आपको बता दें कि महज दो साल पहले नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इसका उद्घाटन किया था.

दरअसल 2 साल पहले ही नेशनल हाईवे-44 पर देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे बनाया गया था. इसका निर्माण नेशनल हाईवेज ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने किया था. इसकी लागत करीब 960 करोड़ रुपये बताई गई है. ये ब्रिज पेंच टाइगर रिजर्व के बफर एरिया से गुजरता है. इस हाईवे को इस तरह बनाया गया है, जिससे वन्यप्राणियों को परेशानी न हो.


इस हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की रोशनी व आवाज से वन्य प्राणियों को परेशानी न हो इसके लिए साउंड बैरियर और लाइट रिड्यूसर लगाकर चार मीटर ऊंची स्टील की दीवार भी बनी है. इस पर करीब 58 पुलिया हैं, जिससे 18 वन्य प्राणियों के लिए है. 29 किमी इस लंबे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 730 करोड़ रुपये थी लेकिन पूरा होने तक ये 960 करोड़ रुपये पहुंच गई. गौरलतब है कि पेंच अभयारण्य एक वन्यजीव निवास स्थान है, यह महाराष्ट्र में 741 वर्ग किलोमीटर और मध्य प्रदेश में 1,180 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

Share:

इंदौर जिले के स्‍कूलों में 16 सितम्बर को रहेगा अवकाश

Fri Sep 15 , 2023
इंदौर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश (Heavy rain) देखने को मिली है। शुक्रवार को इंदौर (Indore) में भी झमाझम बारिश (Rain) हुई। इंदौर जिले में भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 16 सितम्बर 2023 को अवकाश घोषित कर दिया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved