भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुके तालाब ग्रामीणों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। धार के कारम बांध में दरार आने के बाद शाजापुर के तालाब के फूटने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते आसपास के दर्जनों गांवों को खाली करा लिया गया है। उधर उमरिया बांध में भी रिसाव शुरू हो गया है। यहां के 5 गांवों को खाली कराकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
11 जिलों में स्कूल बंद
भारी बारिश के चलते इंदौर, उज्जैन, भोपाल, अशोक नगर, नर्मदापुरम, सीहोर, मंदसौर सहित 11 जिलों में स्कूल दो दिन बंद कर दिए गए हैं। वर्षा की स्थिति देखते हुए यह अवधि और बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ ही सभी जिलों के पर्यटन स्थलों पर भी जाने से रोक लगा दी गई है और तालाबों तथा नदियों पर गार्ड की नियुक्ति कर दी गई है।
इंदौर सहित एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने इंदौर, मंदसौर, रतलाम, भोपाल, ग्वालियर, गुना, उज्जैन, राजगढ़ सहित लगभग एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे खतरनाक बताए हैं।
शाह को रवाना कर भोपाल की सडक़ों पर उतरे मुख्यमंत्री
भोपाल। गृहमंत्री अमित शाह को विदा करते ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उस समय बिजलकर्मियों की हौसला आफजाई के लिए सडक़ों पर उतरे, जब 90 प्रतिशत क्षेत्र अंधेरे में था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved