नई दिल्ली (New Delhi)। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी मिशन 2024 (Mission 2024) की तैयारियों में जुटी हुई इसी दौरान कांग्रेस (Congress) को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। झटका यह कि भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी (Rajagopalachari) के पड़पोते सीआर केसवन (CR Kesavan) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए अपना त्यागपत्र ट्विटर पर शेयर किया है।
C Rajagopalachari’s grandson resigned from Congress https://t.co/rdjbfqtA3q
— Ashish Kumar Singh (ABP News) (@AshishSinghLIVE) February 23, 2023
उन्होंने पत्र में बताया कि वह राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट में उपाध्यक्ष, प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य, नेशनल मीडिया पैनलिस्ट के तौर पर इंडियन यूथ कांग्रेस का सदस्य समेत कई पदों पर रह चुके हैं।
उन्होंने आगे लिखा, ‘लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि कुछ समय से मुझे वो मूल्य नहीं दिख रहे हैं, जो बीते दशकों से पार्टी के लिए काम करने के लिए मुझे प्रेरित कर रहे थे। मैं अब अंदर की अच्छी आवाज से यह नहीं कह सकता कि मैं पार्टी के वर्तमान मत से सहमत हूं। यही वजह है कि मैंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर संगठन स्तर पर एक जिम्मेदारी अस्वीकार कर दी थी और भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुआ।’
खास बात है कि उन्होंने खड़गे के अलावा पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का धन्यवाद किया है, लेकिन राहुल का कहीं भी जिक्र नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह किसी अन्य दल से बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरे किसी दूसरी पार्टी में जाने के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन साफ कर दूं कि मैंने किसी से भी बात नहीं की है और ईमानदारी से आगे क्या होगा यह मैं नहीं जानता।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved