• img-fluid

    CPM नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, पार्टी ऑफिस में अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोलियां

  • July 27, 2023

    रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी घटना हुई है, जहां सीपीएम (CPM) नेता सुभाष मुंडा की बुधवार की देर शाम पार्टी दफ्तर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस वक्त घटी जब वो अपने कुछ साथियों के साथ रांची के दलदली चौक स्थित पार्टी दफ्तर में कुछ लोगों के साथ बैठे थे. मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन अपराधियों ने सुभाष मुंडा पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि नकाब पहने अपराधियों ने सुभाष मुंडा को आधा दर्जन से ज्यादा गोली मारी.

    सुभाष मुंडा को आनन-फानन में पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुभाष मुंडा के हत्या से आक्रोशित लोगों ने दलदली चौक पर शव रख कर रोड जाम कर दिया है. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान जमकर तोड़ फोड़ की. आक्रोशित लोगों ने चौक पर स्थित एक शराब दुकान सहित कई फुटपाथ दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. 50 से ज्यादा गाड़ियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया. हत्या से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी नही छोड़ा. कुछ पुलिस कर्मियों की भी पिटाई की गई. बारिश के बावजूद लोग सड़क पर डटे रहे .


    इस दौरान कई आदिवासी संगठनों के नेताओ ने इस घटना के विरोध में पुलिस को अल्टीमेटम और आंदोलन की घोषणा कर दी. इधर पुलिस ने सुभाष मुंडा की हत्या के मामले में SIT गठित करने का एलान किया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. टेक्निकल टीम को इस मामले में जांच की जिम्मेदारी दी गई है . पुलिस को हत्या के मामले में कुछ साक्ष्य भी हाथ लगे है. पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. काफी जद्दोजहद के बाद रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने सुभाष मुंडा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

    हालांकि आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और नगड़ी एवं रातु थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर सड़क जाम में डटे थे. वहीं इस मामले रांची पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी एसआईटी में शामिल किए गए हैं. अपराधियो के बारे में पुलिस को मिली कई अहम जानकारी मिली है. वहीं इस घटना के बाद से आदिवासी मूलवासी संगठनों ने आज रांची बंद रखने का ऐलान किया है.

    Share:

    RSS ट्रेनिंग अवधि में बड़े बदलाव की तैयारी, फिर शुरू होगा 'संघ शिक्षा वर्ग' शिविर, 'दंड' का आकार छोटा करने पर विचार

    Thu Jul 27 , 2023
    नई द‍िल्‍ली: राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) अपनी दशकों पुरानी प्रश‍िक्षण प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. आरएसएस दंड (छड़ी) को भी बदलने पर व‍िचार कर रहा है जोक‍ि संघ की वर्दी का ह‍िस्‍सा तो नहीं है, लेक‍िन वो इसकी एक पहचान बन गई है. संघ अगले साल विजयदशमी (Vijaydashami) से शुरू होने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved