नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का लंबी बीमारी (Prolonged illness) के बाद 72 वर्ष की आयु में निधन (Demise) हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। सीताराम येचुरी का निधन शाम 3 बजकर पांच मिनट पर हुआ।
येचुरी की हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर थी। सीपीआई ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि 72 वर्षीय नेता का दिल्ली के एम्स में आईसीयू में इलाज चल रहा था। येचुरी को निमोनिया और जैसे सीने में संक्रमण के इलाज के लिए 19 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सीताराम येचुरी के निधन पर बीजेपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं ने शोक जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने येचुरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सीताराम येचुरी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, जो कुछ साल पहले संसद में मेरे सहयोगी थे। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved