img-fluid

माकपा ने पश्चिम बंगाल में शुरू किया ‘चोर पकड़ो, जेल भरो’ आंदोलन

August 13, 2022


कोलकाता । माकपा (CPM) ने पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) ‘चोर धोरो, जेल भरो’ याने चोर पकड़ो, जेल भरो (‘Catch the Thief, Bharo Jail’) आंदोलन (Movement) शुरू किया (Launched) । बड़े-बड़े बैनर और तख्तियां हाथों में लेकर शहरों और गांवों की सड़कों पर माकपा के कार्यकर्ता घूम रहे हैं। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं तथा गुड़ और बताशा बांट रहे हैं।


पश्चिम बंगाल के मंत्री और दबंग नेताओं की गिरफ्तारी और भ्रष्टाचार में उनकी संलिप्तता की पोल खुलने के बाद वामदल ने सरकार के खिलाफ यह आंदोलन शुरू किया है। पश्चिम बर्दवान जिला माकपा के नेता वीरेश मंडल का कहना है कि 11 वर्षों में तृणमूल शासन में तृणमूल के मंत्रियों एवं नेताओं ने लूट-खसोट की और करोड़ों रुपये का गबन किया। करोड़ों-अरबों की संपत्ति बनायी. जनता को यह पता है। आज इन नेताओं का असली चेहरा सीबीआई और ईडी दिखा रही है।आगामी चुनाव में जनता इसका जवाब देगी, ऐसे नेताओं का फैसला जनता ही करेगी।

दूसरी तरफ, सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी केंद्र सरकार के विरोध में सड़क पर उतर गये हैं. नारेबाजी कर रहे हैं। जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि हमारे नेताओं को फंसाने के लिए केंद्र सरकार ने सीबीआई और ईडी जैसी सरकारी जांच एजेंसियों को काम पर लगा दिया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे, के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

सत्ताधारी दल के नेता केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। राज्य के मंत्री और तृणमूल विधायक स्वपन देवनाथ का आरोप है कि केंद्र सरकार राजनीतिक लाभ के लिए ही तृणमूल के मंत्रियों और नेताओं को सीबीआई और ईडी के द्वारा गिरफ्तार करवा रही है। राज्य में भय और आतंक का माहौल कायम करने की कोशिश की जा रही है. कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए, चाहे वे भाजपा में ही क्यों न हों।

भाजपा नेता ध्रुव साहा का कहना है कि बीरभूम जिले में तृणमूल शासन में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। केवल भ्रष्टाचार और अराजकता ही नहीं, जिले में बम और बारूद भरे पड़े हैं। अणुव्रत मंडल जैसे नेताओं ने हमारे 18 कार्यकर्ताओं की जान ले ली. समूचे राज्य में हम प्रतिवाद करेंगे. धरना-प्रदर्शन करेंगे।

Share:

चंडीगढ़: करीब 6 हजार छात्रों ने लहराता हुआ तिरंगा बनाकर रचा इतिहास, बनाया विश्व रिकॉर्ड

Sat Aug 13 , 2022
चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union Minister Meenakshi Lekhi) ने कहा कि मैं चडीगढ़ विश्वविद्यालय और NID फाउंडेशन (Chandigarh University and NID Foundation) को बधाई देना चाहूंगी। ये हम सभी के लिए गौरवान्वित (proud) होने का विषय है। हर व्यक्ति का मन एक ही भाव से परिपूर्ण हुआ कि हम जब तक जिंदा है तब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved