• img-fluid

    CPM करा रही मुस्लिम महिलाओं की हिंदुओं में शादी, भड़क गए विजयन

  • December 08, 2023

    तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) एक जानेमाने मुस्लिम (Muslim) जानकार की बात पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि लेफ्ट पार्टियां ‘अंजरजातीय मैरिज ब्यूरो’ नहीं चला रही है। दरअसल, समस्त केरल जमियत्तुल उलेमा सुन्नी युवजन संगम के सचिव नजर फैजी कुडथयी ने दावा किया था कि वामपंथी संगठन हिंदू समुदाय में शादी के लिए मुस्लिम महिलाओं के ‘अपहरण’ में मदद कर रहे हैं।

    गुरुवार को अंगामली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विजयन ने अंतरजातीय शादियों का समर्थन किया है। उनका कहना है कि अगर एक पुरुष और महिला प्यार करते हैं, पसंद करते हैं और वे शादी करना चाहते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने पलटवार किया और कहा कि वामपंथी संगठन ‘इंटरकास्ट मैरिज ब्यूरो’ नहीं चला रहे हैं।

    क्या था मामला
    इस्लामिक जानकार ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर शादियां कराने पर लेफ्ट संगठनों पर निशाना साधा था। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, उन्होंने कहा था, ‘कुछ लोगों को लगता है कि मुस्लिम और हिंदू समुदाय में शादियां धर्मनिरपेक्षता है। वे बड़े स्तर पर अंतरधार्मिक विवाह का समर्थन कर रहे हैं।’ उन्होंने लेफ्ट के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया।

    उन्होंने कहा, ‘पार्टी के नेता भी इसका समर्थन कर रहे हैं और पार्टी के दफ्तरों का इस्तेमाल इन कामों में हो रहा है। युवा मुस्लिम लड़कियों को SFI, DYFI और सीपीएम की मदद से अगवा किया जा रहा है और गैर-मुसलमानों में उनकी शादी कराई जा रही है। जो लोग मुस्लिम महिलाओं की पहचान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ महल्लु समितियों को सतर्क रहना चाहिए।’

    Share:

    भाई बने हैवान, अश्लील वीडियो बना नाबालिग चचेरी बहन से करते थे गैंगरेप; ऐसे खुला राज

    Fri Dec 8 , 2023
    पलवल (Palval) । हरियाणा के पलवल जिले में रिश्तों को शर्मसार (embarrassing relationships) करने वाला एक मामला सामने आया है। हसनपुर थाना इलाके मे एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर उसके दो चचेरे भाइयों द्वारा गैंगरेप (Gang rape by brothers) की घटना को अंजाम दिया गया। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने पीड़िता की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved