तरौबा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने यहां जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की यह लगातार दसवीं जीत थी।
इस जीत के साथ ही नाइट राइडर्स की टीम 20 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है, वह दूसरे स्थान पर मौजूद गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स से आठ अंक आगे है।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए सेंट किट्स की टीम 18.2 ओवर में 77 रन पर ही सिमट गई। ये सीपीएल इतिहास का पांचवा सबसे कम स्कोर है। जवाब में ट्रिनबागो ने इस लक्ष्य को 12वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
78 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ट्रिनबागो के लिए टियोन वेबस्टर ने 33 गेंद पर नाबाद 41, आमिर जांगू ने 19 और टिम साइफर्ट ने नाबाद 16 रन बनाकर 11.3 ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले सेंट किट्स के कप्तान रेयाड एमरिट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
सेंट किट्स की पारी शुरु से ही लड़खड़ा गई। सिर्फ 33 रन तक 5 विकेट गंवाकर सेंट किट्स बेहद दबाव में आ गई। एविन लेविस, क्रिस लिन, बेन डंक और जोशुआ डी सिल्वा जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए। दिनेश रामदीन ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली। ट्रिनबागो की तरफ से फवाद अहमद ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। भारत के प्रवीण ताम्बे ने भी 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 1 विकेट चटकाए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved