त्रिनिदाद। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2020) मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलावाज को 19 रन से हराकर लगातार 7वीं जीत दर्ज की। ट्रिनबागो की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी है।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 184 रन बनाए, जवाब में जमैका तलावाज की टीम 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
जमैका के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रिनबागो की तरफ से कॉलिन मुनरो ने बनाए जिन्होंने 54 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली। ये इस सीपीएल सीजन का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। मुनरो के अलावा कप्तान किरोन पोलार्ड ने 16 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। इन दोनों के अलावा लेंडल सिमंस ने 25, सुनील नरेन ने 11 गेंद पर 29 और टिम साइफर्ट ने 18 रन बनाए।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका को चैडविक वाल्टन के रूप में पहला झटका शून्य के स्कोर पर ही लग गया। 14 रन के स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड भी आउट हो गए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और क्रूमाह बोनर ने धीमी बल्लेबाजी की जिसकी वजह से जरुरी रन रेट का दबाव बढ़ता गया।
ग्लेन फिलिप्स ने 31 गेंद पर 41 और बोनर ने 30 गेंद पर 26 रन बनाए। जमैका ने आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी में प्रमोट करके भेजा और उन्होंने 23 गेंद पर नाबाद 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार्लोस ब्रैथवेट भी 16 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
कॉलिन मुनरो को उनकी धुआंधार 65 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved