तरौबा। सेंट लुसिया जॉक्स ने गुयाना अमेज़न वारियर्स को 10 विकेट से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सेंट लूसिया ने गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स को केवल 55 रनों पर ढेर कर दिया, जो सीपीएल में दूसरा सबसे कम स्कोर था, इसके बाद इस छोटे लक्ष्य को सेंट लूसिया ने पहले पांच ओवर में ही बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। टूर्नामेंट के फाइनल में, सेंट लूसिया जॉक्स की टीम गुरुवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना करेगी।
56 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लूसिया की टीम को रहकीम कॉर्नवाल और मार्क डेयाल ने तेज शुरूआत दिलाई। कॉर्नवाल ने पहले ही ओवर में दो छक्के लगाए। मार्क डेयाल ने भी आक्रामक प्रदर्शन किया और दोनों ने पहले दो ओवरों में 26 रन बनाए।
दोनों बल्लेबाजों ने कम लक्ष्य के बावजूद आक्रमण जारी रखा और अपनी टीम को पांच ओवर में ही जीत दिला दी। कॉर्नवाल 32 और डेयाल 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही, उसने पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और शिमरोन हेटमायर का विकेट खो दिया। दोनों ही विकेट स्कॉट कुगलेइजन ने लिया।
इसके बाद चंद्रपाल हेमराज, निकोलस पूरन का साथ देने आए। हालांकि पूरन कुछ खास नहीं कर सके और केवल 11 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार बने। रॉस टेलर अगले बल्लेबाज थे लेकिन वह भी मैदान पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे और रोस्टन चेस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए।
हेमराज ने सावधानी से खेला लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते रहे और पूरी टीम 55 रनों पर सिमट गई। जॉक्स के लिए मैच में कुगलेइजन, जहीर खान, डेयाल और चेज ने दो-दो विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved