पोर्ट ऑफ स्पेन। सेंट लूसिया जॉक्स ने हीरो कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अब तक के सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए बारबाडोस ट्रिडेंट्स को तीन रन से हरा दिया। सेंट लूसिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 92 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में बारबाडोस की टीम 20 ओवर मेंं सात विकेट पर 89 रन ही बना सकी।
इस मुकाबले में बारबाडोस ने टॉस जीतकर सेंट लूसिया को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। सेंट लूसिया की टीम 92 रनों पर सिमट गई। लूसिया की तरफ से नजीबुल्लाह ने 22,बाउचर ने 18 और रोस्टन चेज ने 14 रन बनाये। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचा। बारबाडोस के लिये हेडन वाल्श ने तीन और रेमन रीफर ने दो विकेट लिये।
बारबाडोस के सामने छोटा लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स के 42 गेंदों पर 39 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 89 रन ही बना पायी। सेंट लूसिया की तरफ से केसरिक विलियम्स और जावेल ग्लेन ने दो -दो विकेट लिये। आखिरी ओवर में बारबाडोस को नौ रन की जरूरत थी लेकिन रोस्टन चेज ने इस ओवर में केवल पांच रन दिये। जॉक्स की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved