तरौबा। सेंट लूसिया जॉक्स ने गुरुवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पांचवें मैच में बारबाडोस ट्रिडेंट्स को डकवर्थ लुईस विधि से सात विकेट से हरा दिया।
इस मैच में बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए थे,तभी बारिश ने खलल डाल दी और पहली पारी को यहीं समाप्त करना पड़ा।
बारबाडोस की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने 35 और कप्तान जेसन होल्डर ने 27 रन बनाये। ज़ॉक्स की तरफ से रोस्टन चेज और स्कॉट कुगेइलजन ने 2-2 और मोहम्मद नबी ने 1 विकेट लिया।
इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर जॉक्स को पांच ओवर में 47 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने आराम से 4.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आंद्रे फ्लेचर ने नाबाद 16 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 15 रन बनाये।
रहकीम कॉर्नवाल ने भी आठ गेंदों पर 14 रन बनाए। ट्राइडेंट्स के लिए, राशिद खान ने दो विकेट लिए। नबी को उनके हरफनमौला प्रदर्शन (4 ओवर में 15 रन, 1-19) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved