• img-fluid

    सीपीएल : जमैका तल्लावाहस ने सेंट लूसिया ज़ॉक्स को 5 विकेट से हराया

  • August 20, 2020

    तरौबा। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) टी20 टूर्नामेंट के तीसरे मैच में जमैका तल्लावाहस ने सेंट लूसिया ज़ॉक्स को 5 विकेट से हरा दिया।

    बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में सेंट लूसिया ज़ॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए और जमैका तल्लावाहस के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे जमैका ने आसिफ अली के 27 गेंदों पर बनाए नाबाद 47 (5 चौके 2 छक्के) और ग्लैन फिलिप्स के 44 रन की बदौलत 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।

    159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की शुरुआत खराब रही। जमैका ने 13 रन के भीतर 2 विकेट खो दिए थे लेकिन सलामी बल्लेबाज ग्लैन फिलिप्स एक छोर पर खड़े रहे और उन्होंने कप्तान रोवमन पावेल के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। ये दोनों पारी के स्कोर को 76 तक ले गए, तभी पावेल (26) को कोर्नवाल ने अपना शिकार बना लिया।

    पावेल ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। 11वें ओवर में 29 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के जड़ने वाले ग्लैन फिलिप्स (44) जब आउट हुए, तब स्कोर 84 पर पहुंच चुका था। आंद्रे रसेल (16) सस्ते में आउट होने के कारण टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी आसिफ अली पर आ गई, जिन्होंने फिलिप्स के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।

    इससे पहले टॉस हारने के बाद सेंट लूसिया ज़ॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को स्वीकार किया। रोस्टन चेज ने 42 गेंदों पर 52 (4 चौके, 2 छक्के) रन बनाए जबकि नजीबुल्लाह ने 25 और आंद्रे फ्लैचर ने 22 रनों का योगदान दिया। सेंट लूसिया के 4 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच सके। यही कारण है कि सेंट लूसिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    यूएस ओपन की प्रवेश सूची में ब्रायन बंधुओं का नाम नहीं

    Thu Aug 20 , 2020
    न्यूयॉर्क। टेनिस के इतिहास में सबसे सफल युगल जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन बुधवार को जारी अमेरिकी ओपन के लिए प्रवेश सूची में नहीं थे। इसके साथ ही 42 वर्षीय जुड़वा भाइयों ने अपने पेशेवर कैरियर की समाप्ति की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। 1995 में ग्रैंड स्लेम डेब्यू करने वाले ब्रायन बंधुओं ने पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved