पोर्ट ऑफ स्पेन। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2020) में रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में निकोलस पूरन के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी (100) की बदौलत गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स को सात विकेट से हरा दिया। वॉरियर्स अब सात मैचों में छह अंकों के साथ सीपीएल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, सात मैचों में सिर्फ दो अंकों के साथ पैट्रियट्स सबसे निचले स्थान पर हैं।
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही और छठे ओवर तक टीम ने केवल 25 रनों के स्कोर पर ब्रैंडन किंग (14), केविन सिनक्लेयर (5) और शिमरोन हेटमेयर (1) पवेलियन लौट गए।
इसके बाद निकोलस पूरन और रॉस टेलर ने संभलकर खेलना शुरू किया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 128 रनों के साझेदारी कर टीम को 15 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से जीत दिला दी। पूरन ने सिर्फ 45 गेंदों पर चार चौकों और 10 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली।जबकि टेलर ने नाबाद 25 रन बनाये।
इससे पहले, जोशुआ दा सिल्वा के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी (59 रन) और दिनेश रामदीन (37)की धैर्य भरी पारियों की बदौलत सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये। एक समय पैट्रियट्स की टीम 10 ओवर तक 51 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन यहां से दा सिल्वा और दिनेश रामदीन ने टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। वॉरियर्स के लिए, क्रिस ग्रीन ने दो विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved