• img-fluid

    सीपीएल : गुयाना अमेज़न वारियर्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स को 6 विकेट से हराया

  • September 04, 2020

    त्रिनिदाद। तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड और स्पिनर इमरान ताहिर के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गुयाना अमेज़न वारियर्स ने गुरुवार देर रात खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 मुकाबले में बारबाडोस ट्रिडेंट्स को 6 विकेट से हरा दिया।

    इस मुकाबले में वॉरियर्स ने टॉस जीता और ट्राइडेंट्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। ट्राइडेंट्स के बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे और उनकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 89 रन ही बना सकी। ट्राइडेंट्स के केवल चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। मिचेल सैंटनर और नईम यंग ने 18-18 रनों की पारी खेलकर ट्राइडेंट्स को 89 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। वॉरियर्स के लिए शेफर्ड और ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिए।

    90 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स टीम की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर सेंटनर ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (0) को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शिमरोन हेटमेयर ने चंद्रपॉल हेमराज के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की।

    पारी के पांचवें ओवर में हेमराज को जेसन होल्डर ने लपका। उन्होंने 22 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल थे। शेरफेन रदरफोर्ड और निकोलस पूरन नाकाम रहे और क्रमशः 1 और 0 पर आउट हुए। इसके बाद हेटमेयर और रॉस टेलर ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 41 रनों की शानदार साझेदारी कर वॉरियर्स को 34 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी।

    ट्राइडेंट्स के लिए, होल्डर ने दो विकेट हासिल किए, जबकि सैंटनर और रेमन रिफ़र ने एक-एक विकेट लिया। शेफर्ड को उनके शानदार गेंदबाजी (22 रन देकर 3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सदर मंजिल में बनेगा म्युजियम

    Fri Sep 4 , 2020
    175 साल पुराने मोती महल को संवारेगा संस्कृति विभाग भोपाल। भोपाल में नवाबी दौर की सदर मंजिल में भोपाल के इतिहास को संजोने वाला म्यूजियम बनाया जाएगा। ये पूरी तरह से भोपाल के इतिहास को समर्पित संग्रहालय होगा। इसके साथ ही 175 साल पुराने मोती महल को संवारने को लेकर संस्कृति विभाग एक डिटेल प्रोजेक्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved