img-fluid

माकपा हिस्सा नहीं लेगी भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में

January 20, 2023


तिरुवनंतपुरम । माकपा (CPI(M)) कश्मीर में (In Kashmir) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) के समापन समारोह में (In the Closing Ceremony) हिस्सा नहीं लेगी (Will Not Participate) । रिपोर्ट्स के अनुसार, माकपा त्रिपुरा में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगी। यहां अगले महीने चुनाव होने हैं।


माकपा ने यात्रा के समापन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। बता दें कि जब यात्रा सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई और केरल पहुंची, तो इसे पर्याप्त महत्व नहीं दिया गया। हालांकि, कश्मीर में होने वाले कार्यक्रम में भाकपा हिस्सा लेगी।

पश्चिम बंगाल से सफाए के बाद माकपा के लिए केरल उनका आखिरी गढ़ है। बंगाल में माकपा ने तीन दशक से अधिक समय तक शासन किया और त्रिपुरा में भी वह सत्ता से बाहर है। एक मीडिया समीक्षक ने कहा कि माकपा का राष्ट्रीय नेतृत्व केरल इकाई की भावनाओं की अनदेखी नहीं कर सकता, क्योंकि यहां माकपा और कांग्रेस पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी हैं।

आलोचक ने कहा, ऐसी चीजें होना काफी स्वाभाविक है। जरा देखिए, तमिलनाडु में सीपीआई-एम और कांग्रेस डीएमके के नेतृत्व वाले राजनीतिक गठबंधन में एक साथ हैं। वे दिन गए जब सीपीआई-एम अपने दम पर जीवित रह सकती थी क्योंकि उनके पास पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा थे, और अब वह ताकत नहीं हैं। इसलिए राजनीति में सुविधा के ऐसे तमाम गठजोड़ हो जाते हैं।

Share:

वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को अंतरिम जमानत दी बॉम्बे हाईकोर्ट ने

Fri Jan 20 , 2023
मुंबई । बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने शुक्रवार को वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन (Videocon Group Chairman) वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) को अंतरिम जमानत दे दी (Granted Interim Bail) । धूत को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और पृथ्वीराज के. चव्हाण की खंडपीठ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved