img-fluid

माकपा नेता ने इंडिगो से कभी यात्रा न करने का किया था वादा, ये हवाला देकर भरी उड़ान

September 13, 2024

नई दिल्ली। करीब दो साल पहले एलडीएफ के पूर्व संयोजक ई पी जयराजन ने बड़े-बड़े दावे किए थे। उन्होंने कहा था कि वह कभी इंडिगो से यात्रा नहीं करेंगे, लेकिन अब दो साल बाद जयराजन ने गुरुवार रात इससे यात्रा की। उन्होंने करीपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

इंडिगो ने जुलाई 2022 में हाथापाई करने के मामले में जयराजन पर तीन हफ्तों के लिए उनके विमान में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसी विमान में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी सवार थे। इस बीच, जयराजन ने एलान कर दिया था कि वह और उनका परिवार कभी भी इंडिगो कंपनी के विमानों में यात्रा नहीं करेगा।


अब दो साल बाद कम लागत वाली एयरलाइन से यात्रा करने की पुष्टि करते हुए माकपा नेता जयराजन ने कहा कि पार्टी के दिवंगत महासचिव सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली पहुंचना था, इसलिए इंडिगो का विकल्प चुना। उन्होंने कहा कि येचुरी हर चीज से बड़े हैं। दो साल पहले एयरलाइन के बारे में जो भी कहा था, उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण दिल्ली पहुंचना था।

गौरतलब है कि 13 जून 2022 में इंडिगो के एक विमान ने कन्नूर से उड़ान भरी थी, जिसमें विजयन भी सवार थे। विमान में कांग्रेस के दो युवा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी। विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरते ही, विमान में सवार केरल के सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) के संयोजक ई. पी. जयराजन ने कथित तौर पर दो प्रदर्शनकारियों को धक्का दे दिया था।

Share:

कटनी में फिर मिला तेंदुए का शव, वन अधिकारी बोले- पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा

Fri Sep 13 , 2024
कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni District) में एक बार फिर तेंदुए का शव (Leopard Carcass) मिला है। जिसकी सूचना मिलते ही पूरे वन विभाग (Forest Department) में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्वाल बाबा के जंगलों में देर शाम स्थानीय लोगों ने तेंदुए का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved