नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI(M)) के महासचिव (General Secretary) सीताराम येचुरी ( Sitaram Yechury) की हालत नाजुक (condition critical) है। उन्हें कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। यहां सांस में समस्या आने के बाद अब उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनके हालात पर नजर रख रही है।
सूत्रों के अनुसार सीताराम येचुरी को फेफड़े में संक्रमण होने पर उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. वे अभी एम्स के प्राइवेट वार्ड के आईसीयू में एडमिट हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली एम्स के सीनियर डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
सूत्रों ने बताया कि, सीताराम येचुरी को निमोनिया जैसे संक्रमण के इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था. बताया जाता है कि, फिलहाल सीताराम येचुरी की हालत नाजुक बनी हुई है. उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है. येचुरी ने हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी कराई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved