img-fluid

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक, सांस की समस्या के बाद आईसीयू में भर्ती

September 10, 2024

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI(M)) के महासचिव (General Secretary) सीताराम येचुरी ( Sitaram Yechury) की हालत नाजुक (condition critical) है। उन्हें कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। यहां सांस में समस्या आने के बाद अब उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनके हालात पर नजर रख रही है।


सूत्रों के अनुसार सीताराम येचुरी को फेफड़े में संक्रमण होने पर उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. वे अभी एम्स के प्राइवेट वार्ड के आईसीयू में एडमिट हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली एम्स के सीनियर डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

सूत्रों ने बताया कि, सीताराम येचुरी को निमोनिया जैसे संक्रमण के इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था. बताया जाता है कि, फिलहाल सीताराम येचुरी की हालत नाजुक बनी हुई है. उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है. येचुरी ने हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी कराई थी.

Share:

राहुल गांधी से सतर्क रहें, आरक्षण खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है कांग्रेस: मायावती

Tue Sep 10 , 2024
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस (Congress ) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरक्षण (reservation) पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. मायावती ने आरोप लगाया है कि SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म करने के लिए कांग्रेस सालों षड्यंत्र में लगी है. दरअसल, अमेरिका की जॉर्जटाउन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved