आचंलिक

महँगाई, रोजगार सहित 6 सूत्रीय माँगों को लेकर भाकपा ने पीएम को लिखा पत्र

  • कहा पेंशन बढ़ाएं, सामान्य कार्डधारियों को राशन दें, सिलेंडर के भाव कम करें, सब्सिडी बढ़ाएं

नागदा। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है। जिसमें महंगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दे शामिल हैं। पार्टी के सचिव नटवरसिंह यादव द्वारा लिखे पत्र में बताया कि भविष्यनिधि (इपीएफओ) से मिलने वाली पेंशन 1000 रुपए प्रतिमाह दी जा रही है, जबकि कई मजदूर जिन्होंने नौकरी छोड़ी है या वीआरएस लिया है उन मजदूरों को मिनिमम पेंशन 1000 रुपए नहीं दी जा रही है। बढ़ती महँगाई व रिटायरमेंट के बाद इतनी कम पेंशन पर जीवन यापन करना कठिन हैं। पिछले 5-6 वर्षों से न्यूनतम पेंशन 10 हजार रुपए करने की माँग हैं। जिस पर अब तक निर्णय नहीं हुआ है।


रेलवे में सीनियर सिटीजन को यात्रा टिकिट पर पुरूष को 40 प्रतिशत महिला को 50 प्रतिशत टिकिट किराए पर छूट मिलती थी। कोरोना काल से यह सुविधा बंद कर दी गई है। जबकि रेलवे को केंद्रीय बजट 2023-24 में 2.48 लाख करोड़ आवंटित हुए थे। फिर भी सीनियर सिटीजन को यात्रा टिकिट किराया छूट शुरू नहीं की गई। सामान्य राशन कार्डधारकों को राशन दुकान से गेहूँ, चावल आदि राशन नहीं दिया जाता है उन्हें ऊंचे दामों पर खुले बाजार में खरीदना पड़ता हैं। जबकि सरकारी गोदामों में अनाज भरा पड़ा है। इसलिए सामान्य राशन कार्डधारियों को 50 किलो अनाज 5 रुपए प्रतिकिलो के मान से हर माह दिया जाए। रसोई गैस सिलेंडर के दाम सामान्यत: 500, 600 रु. प्रति सिलेंडर तक होना चाहिए। वर्तमान में गैस सिलेंडर के दाम 900 रुपए के आसपास है। सब्सिडी केवल 48 रुपए दी जा रही है। इसलिए रसोई गैस के दाम 500 रुपए व सब्सिडी बढ़ाकर 500 रुपए की जाएं। वृद्धा पेंशन, पेंशनरों को नाममात्र की मिल रही है, वह भी देश में सभी वृद्धजनों को नहीं दी जा रही है। जिन संस्थाओं की जिम्मेदारी है वृद्धजनों के आवेदन फार्म लेकर उन्हें पेशन दिलानी थी वे यह काम नहीं कर पा रहे है। जिस कारण अधिकांश वृद्धजन पेंशन से वंचित हो गए हैं। ऐसे में 60 वर्ष से अधिक उम्र के स्त्री पुरूष को 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाए।

Share:

Next Post

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED को बड़ी कामयाबी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लों गिरफ्तार; 6 जुलाई तक हिरासत में

Thu Jul 4 , 2024
रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने यहां रायपुर में शराब घोटाले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 1 जुलाई को अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया. गुरुवार (4 जुलाई 2024) को […]