img-fluid

CPI (M) नेता श्यामल चक्रवर्ती का कोरोना के चलते हुआ निधन

August 06, 2020

माकपा के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती का कोविड-19 के चलते बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 76 साल के थे. 1982 से 1996 तक तीन बार पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री रहे चक्रवर्ती को 30 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था| वह दो बार राज्यसभा सदस्य ट्रेड यूनियन के नेता भी रहे. पार्टी के एक नेता ने कहा, ”आज दोपहर उनका निधन हो गया. वह बीते कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थे.” चक्रवर्ती के परिवार में उनकी बेटी ऊषासी चक्रवर्ती हैं, जो कि अभिनेत्री हैं. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से जान गंवाने वाले चक्रवर्ती दूसरे बड़े नेता हैं.

Share:

बासमती की जीआई टैगिंग के मामले में शिवराज ने अमरिंदर की निंदा की

Thu Aug 6 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के प्रसिद्ध बासमती चावल को भौगोलिक संकेत टैग (जीआई टैगिंग) दिलाने के प्रयासों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की आज निंदा करते हुए कहा कि उनका यह कदम राजनीति से प्रेरित है। मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved