• img-fluid

    मप्र में अब गायों का होगा अंतिम संस्कार

  • February 20, 2024

    • नियमों का पालन नहीं करने पर सजा व जुर्माना

    भोपाल। डॉ. मोहन यादव सरकार शीघ्र ही एक प्रस्ताव तैयार करने जा रही है, जिसमें मप्र में अब गोवंश की मौत पर उसका अंतिम संस्कार करना अनिवार्य होगा और ऐसा नहीं करने पर गोपालकों पर सजा के साथ ही जुर्माने का प्रावधान भी किया जा रहा है।मध्यप्रदेश में गोमाता के सम्मान के लिए तैयारियों की झलक कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री की मंत्रियों से हुई चर्चा के दौरान देखने को मिली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गोमाता मृत्यु का शिकार होती हैं तो उनके सम्मानजनक दाह संस्कार की व्यवस्था भी होना चाहिए। इस संबंध में ग्राम पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम का दायित्व निर्धारित किया जाएगा।


    गोमाता के अवशेष अपमानित न हों, इसके लिए समाधि या उनके दाह संस्कार के लिए आवश्यक बजट आवंटित किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के निर्देश पर पशुपालन विभाग इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसके तहत गोशाला में रहने वाली या गोशालाओं के बाहर रहने वाले सभी तरह के गोवंश का अंतिम संस्कार करना अनिवार्य होगा। नियम का उल्लंघन होने पर जुर्माना और सजा का प्रावधान रहेगा। प्रस्ताव तैयार होने पर उसे जल्द कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा।

    Share:

    अवंतिका गैस एजेंसी की भी दो टूक, नहीं बिछा सकते हैं सराफा में गैस लाइन

    Tue Feb 20 , 2024
    विरोध के चलते सराफा चौपाटी का शिफ्ट होना तय इंदौर। कल सराफा (Sarafa) की चाट चौपाटी को लेकर हुई बैठक में सराफा व्यापारी एसोसिएशन (Sarafa Traders Association) और रहवासियों के विरोध के चलते चौपाटी को अन्य स्थान पर शिफ्ट (Shift) किए जाना तय है। इसी के साथ चाट चौपाटी एसोसिएशन से नई जगह के बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved