नई दिल्ली। अब वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करते समय एरर कम आएंगी और इससे लोगों को होने वाली परेशानी में भी कमी आएगी। इसके लिए कोविन सिस्टम में कुछ बदलाव करते हुए इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है। यह नया फीचर 4 अंकों का एक सिक्योरिटी कोड है। यह नई सुविधा 8 मई 2021 से प्रभावी होगी। यानि कि इस तारीख से रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति से इस प्रक्रिया के दौरान 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड मांगा जाएगा, जिसे कोविन सिस्टम में दर्ज करना होगा।
डेटा एंट्री में नहीं होगी गड़बड़ी
सरकार का कहना है कि इस नए फीचर से यह भी सुनिश्चित होगा कि नागरिक द्वारा कराए गए वैक्सीनेशन के स्टेटस के बारे में सही डेटा एंट्री हो रही है। हालांकि यह फीचर उन लोगों के लिए ही है, जो वैक्सीनेशन कराने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करते हैं।
नए सिक्योरिटी अपडेट को लेकर जरूरी बातें-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved