• img-fluid

    पाकिस्‍तान के पूर्व सैन्य अफसर की कायराना धमकी, बोले- जंग हुई तो भारतीय नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर्स बनेंगे निशाना

  • October 25, 2024

    नई दिल्‍ली । 1971 की जंग में पाकिस्तान (Pakistan) की ऐसी धज्जियां उड़ाईं थी भारतीय सेनाओं (Indian Armed Forces) ने कि आजतक वो शर्मिंदगी से याद करते हैं. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने उनके टैंक-एयरपोर्ट, विमान-रनवे उड़ाए. लाखों सैनिकों ने पश्चिम बंगाल में भारतीय सेना के सामने सरेंडर किया. नौसेना ने कराची को बर्बाद किया. आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) को बर्बाद करने आई पनडुब्बी पीएनएस गाजी को समंदर के अंदर ही सुला दिया. इसके बाद बचा क्या… पाकिस्तानियों के अंदर डर. भयानक डर.

    अब हालात ये हैं कि पूर्व पाकिस्तानी कोमोडोर साजिद महमूद शहजाद ने एक सुनो डिजिटल नाम के वीडियो पॉडकास्ट से एक इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई संघर्ष या जंग होता है तो पाकिस्तानी नौसेना का प्राइम टारगेट भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर्स हैं. यानी INS Vikrant और INS Vikramaditya. अगर ये दोनों कैरियर्स पाकिस्तानी समुद्री क्षेत्र में पहुंचे तो ये निशाना बनेंगे.

    पूर्व कोमोडोर शहजाद ने कहा कि एयरक्राफ्ट कैरियर्स को निशाना बनाना अपने आप में एक चुनौती है लेकिन हम भी प्रोटेक्शन प्रदान करने वाले स्ट्राइक ग्रुप्स का इस्तेमाल करना जानते हैं. अब हैरानी इस बात की है कि पाकिस्तान के पास एयरक्राफ्ट कैरियर तो है नहीं. इसलिए ये छोटे जंगी जहाजों से एयरक्राफ्ट कैरियर को निशाना बना सकते हैं.


    क्या भारतीय नौसेना अपने कैरियर्स का सुरक्षा घेरा नहीं बनाएगी?
    भारतीय नौसेना को पूर्व कोमोडोर हल्के में ले रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि भारतीय नौसेना क्या ऐसी स्थिति में अपने एयरक्राफ्ट कैरियर्स की मदद के लिए सुरक्षा घेरा नहीं बनाएगी. इस बात का सबूत है 1971 की जंग. जिसमें पाकिस्तान से खुफिया मिशन के तहत पीएनएस गाजी को पुराने विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को खत्म करने के लिए भेजा था.

    विक्रांत तो पहले ही बंगाल की खाड़ी में भेजा जा चुका था. गाजी को विशाखापट्टनम के पास खत्म कर दिया गया. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि भारतीय नौसेना नहीं करती. पाकिस्तान भी खुलकर बोल नहीं पाता. क्योंकि उसने इस मिशन का खुलासा कभी सार्वजनिक नहीं किया था.

    अब जान लेते हैं भारतीय एयरक्राफ्ट कैरियर्स की ताकत के बारे में
    आईएनएस विक्रमादित्य… भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य दुनिया के 10 सबसे बड़े एयरक्राफ्ट करियर्स में शामिल है. यह 283.5 मीटर लंबा है. इसकी बीम 61 मीटर की है. यह एक कीव-क्लास का मॉडिफाइड एयरक्राफ्ट करियर है. जो भारतीय नौसेना में साल 2013 में शामिल किया गया था. इससे पहले यह सोवियत नौसेना और फिर रूसी नौसेना के लिए सेवाएं दे चुका है. इसका डिस्प्लेसमेंट 45,400 टन है. इस पोत पर 36 लड़ाकू विमान तैनात हो सकते हैं. जिसमें 26 मिकोयान MiG-29K मल्टी रोल फाइटर्स और Kamov Ka-31 AEW&C और Kamov Ka-28 ASW हेलिकॉप्टर्स शामिल हैं.

    आईएनएस विक्रांत… स्वदेश निर्मित आईएनएस विक्रांत को बेहद जल्द भारतीय नौसेना में शामिल कर दिया जाएगा. फिलहाल नौसेना इसका समुद्री परीक्षण कर रही है. इसका डिस्प्लेसमेंट 45 हदार टन है. यह 262 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा है. यह अपने ऊपर 40 फाइटर जेट्स को लेकर चल सकता है. विक्रांतमें जनरल इलेक्ट्रिक के ताकतवर टरबाइन लगे हैं. जो इसे 1.10 लाख हॉर्सपावर की ताकत देते हैं. इस पर MiG-29K लड़ाकू विमान और 10 Kmaov Ka-31 हेलिकॉप्टर के दो स्क्वॉड्रन होंगे. इस विमानवाहक पोत की स्ट्राइक फोर्स की रेंज 1500 किलोमीटर है. इसपर 64 बराक मिसाइलें लगी होंगी. जो पोत से हवा में मार करने में सक्षम हैं.

    Share:

    Where To Look For Luxury Villas in Goa?

    Fri Oct 25 , 2024
    If you dream of relaxing by a private pool, hosting pool parties, or enjoying private time with your loved ones during your Goa vacations, you should rent a villa for accommodation. Goa (Panaji) [India]. The Luxury Castles offers an amazing collection of deluxe villas nestled along the sun-kissed beaches and lush landscapes in the coastal […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved