आमने-सामने हुई भाजपा और कांग्रेस
कांग्रेस को मिला प्रदेश सरकार पर हमला करने का मौका, विधायकों ने भी लगाए आरोप
इंदौर। सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजन को निरस्त करने का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि अब पेडमी की गौशाला के बाहर हुई गायों की मौत के मामले में एक बार फिर प्रदेश में राजनीति गरमा रही है। भोपाल के बेरसिया की गौशाला में हुई मौत के मामले में प्रदेश सरकार को कांग्रेस ने आड़ों हाथों लिया था और अब मंत्री तुलसी सिलावट के क्षेत्र में बनी गौशाला के बाहर हुई गायों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मंत्री तुलसी सिलावट को जवाबदार बताकर इस्तीफा मांगा है।
विदित है कि कल एक व्यक्ति ने पेडमी में स्थित श्री अहिल्यामाता गौशाला जीवदया मंडल ट्रस्ट द्वारा संचालित गौशाला के बाहर100 से अधिक गायों के मृत होने की सूचना कंपेल पुलिस चौकी को दी थी। यहां कई गायों के तो केवल हड्डी के ढांचे बचे हुए थे। बताया जा रहा है कि मरणासन्न गायों को यहां मरने के लिए छोड़ दिया गया था। इसके बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया और आज पेडमी में एक टीम पहुंची, लेकिन उसके पहले ही प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। इसके पहले बेरसिया की गौशाला में भी कई गायों की मौत ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। कांग्रेस ने हमलावर होते हुए आरोप लगाया था कि करोड़ों रुपए का अनुदान देने के बाद भी गायों की देखरेख ठीक से नहीं हुई और वे मर गईं। अब इसी तरह पेडमी गोशाला का मुद्दा प्रदेश की राजनीति में छाने वाला है। सुबह-सुबह ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि ऐसे ट्र्स्टों को करोड़ों रुपये का अनुदान देने के बाद झभी गायों को मरने के लिए छोड़ दिया गया। ऐसे लोगों पर धारा 307 के तहत कार्रवाई करना चाहिए। पेडमी सांवेर विधानसभा के अंतर्गत आता है और यहां से तुलसी सिलावट विधायक हैं। उनसे भी पटवारी ने इस्तीफा मांगा। विधायक संजय शुक्ला ने भी गौशाला के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गायें हमारी पूज्य है और वे किस हालत में मरी या उन्हें मारा गया, इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। इस मामले में तुरंत गिरफ्तारी भी होना चाहिए। वहीं जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने गायों की हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया हैकि इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत कैसे हुई?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved