• img-fluid

    सड़क पर घूमती गाय ने महिला पर किया ऐसा अटैक, हेलिकॉप्टर से बचानी पड़ी जान

  • August 20, 2021

    नई दिल्ली: भारत में सड़क पर घूमते पशु अक्सर लोगों पर हमला बोल देते हैं, लेकिन यूके (UK) से एक घटना सामने आई है, जिसमें सड़क पर घूमती गाय (Cow) ने 30 साल की महिला पर अटैक कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई.आस-पास के लोगों ने जब महिला को बचाने की कोशिश की तो गाय ने उनपर भी हमला कर दिया. लास्ट में गाय से महिला को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर (Airlifted By Helicopter) से एयर लिफ्ट करना पड़ा.

    हेलिकॉप्टर से बचाई महिला की जान
    ये घटना साउथ वेल्स (South Wales) में विलेज ऑफ़ साउथगेट्स (Village Of Southgates) गांव से सामने आई है. महिला रास्ते से गुजर रही थी तभी वहां घूम रही एक आवारा गाय ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला को बचाने की कुछ गांव वालों ने कोशिश की, लेकिन गाय ने किसी को महिला के पास नहीं आने दिया. जब कुछ भी न सूझा तो गांव वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हेलिकॉप्टर की मदद से महिला को एयरलिफ्ट किया.


    इमरजेंसी सर्विस को कॉल करके बुलाई गई पुलिस
    डेली मेल में छ्पी खबर के अनुसार महिला को पुलिस ने हेलिकॉप्टर से यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ वेल्स पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. साउथ वेल्स पुलिस के एक बयान के मुताबिक साउथगेट, स्वानसी के एक खेत में इमरजेंसी सर्विस को कॉल करके बुलाया गया था, जहां एक 30 साल की महिला पर एक गाय ने हमला कर दिया था.

    उसे इलाज के लिए यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ वेल्स में ले जाया गया. गांव वालों ने बताया कि गांव में कुछ लोग इसी तरह अपने पालतू पशुओं को छोड़ देते हैं. इसकी शिकायत गांव वालों ने प्रशासन से भी की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. महिला पर हुए हमले के बाद गांव वाले सतर्क हो गए हैं.

    Share:

    Rajiv Gandhi की जन्म मनाई, पीपलीनाका पर हुआ माल्यार्पण

    Fri Aug 20 , 2021
    आज सुबह शहीद पार्क से निकली सद्भावना यात्रा – कांग्रेस कार्यालय पर भी माल्यार्पण किया उज्जैन। शहर कांग्रेस द्वारा आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जन्म जयंती मनाई गई। सबसे पहले कांग्रेसी पीपलीनाका स्थित राजीव गंाधी प्रतिमा स्थल पहुंचे और माल्यार्पण किया। शहीद पार्क से भी सद्भावना यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved