• img-fluid

    खादी प्राकृतिक पेंट्स में गाय के गोबर के इस्‍तेमाल को मंजूरी, टेस्टिंग में हुआ पास

  • June 17, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । खादी प्राकृतिक इमल्शन और डिस्टेंपर पेंट को सरकारी गुणवत्ता आश्वासन निकाय राष्ट्रीय परीक्षण शाला (NTH) ने भारतीय मानक के अनुरूप प्रमाणित किया गया है। खास बात है कि खादी प्राकृतिक पेंट्स (Khadi Natural Paints) अपने उत्पादों में गाय के गोबर (cow dung) का खासतौर से इस्तेमाल करता है। सरकार की तरफ से पेंट्स को प्रमाणित किए जाने की जानकारी भी दी है।


    खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने रविवार को कहा कि एनटीएच द्वारा किए गए व्यापक परीक्षण ने पुष्टि की है कि इमल्शन पेंट कड़े बीआईएस 15489:2013 मानकों को पूरा करता है, जबकि डिस्टेंपर पेंट बीआईएस 428:2013 मानकों का अनुपालन करता है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा निर्मित ये पेंट अनुप्रयोग गुणों, पतलापन, सूखने में लगने वाले समय और सफाई के परीक्षण में सफल रहे।

    मंत्रालय ने कहा कि ये पेंट चार घंटे से भी कम समय में सूख गए और एक समान तथा चिकनी फिनिश दी। उन्होंने कहा कि ये उत्पाद सफेद रंग में उपलब्ध हैं, जिन्हें अन्य रंगों में भी रंगा जा सकता है। बयान में कहा गया है कि पिछले वर्ष तीन लाख लीटर से अधिक पेंट और डिस्टेंपर बेचे गए। मंत्रालय ने हालांकि तुलनात्मक आंकड़े नहीं दिए। केवीआईसी एक वैधानिक निकाय है जो गांव आधारित उद्योगों को बढ़ावा देता है।

    Share:

    EVM मोबाइल ओटीपी से अनलॉक नहीं होती, हैकिंग के आरोप पर भड़की शिवसेना

    Mon Jun 17 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । शिवसेना नेता संजय निरुपम (Shiv Sena leader Sanjay Nirupam)ने ईवीएम से छेड़छाड़(Tampering with EVMs) के आरोपों को खारिज(Dismissal of charges) करते हुए कहा कि मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट(mumbai north west seat) से चुने गए सांसद रवींद्र वायकर का कोई रिश्तेदार काउंटिंग सेंटर पर फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved