20 फरवरी के पहले जिन्होंने पहला डोज लगवाया उन्हें ही मिलेगा अभी मौका… मगर तब फ्रंटलाइन वर्कर को ही लगाई थी वैक्सीन
इंदौर। नोटबंदी की तरह वैक्सीन (Vaccine) के सेकंड डोज की भी नित नई घोषणाएं हो रही हैं, जिसके कारण लोग अलग परेशान हैं। आज सुबह भी कई केन्द्रों पर सेकंड डोज लगवाने पहुंचे लोगों को यह कहकर मना कर दिया कि अब पहले डोज के 84 दिन बाद ही दूसरा डोज लगाया जाएगा। यानी 20 फरवरी या उसके पहले जिन लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगी उन्हें ही सेकंड डोज अभी लगेगा। हालांकि इसमें फ्रंटलाइन वर्कर ही शामिल थे, क्योंकि आम लोगों को तो 1 मार्च से वैक्सीन लगाना शुरू किया गया था। यानी अभी 8-10 दिन कोविशील्ड का सेकंड डोज किसी को नहीं लग सकेगा। अलबत्ता को-वैक्सीन (co-vaccine) का जरूर सेकंड डोज लगेगा।
एक तरफ वैक्सीन (Vaccine) का टोटा, दूसरी तरफ नित नए आदेशों से लोग भ्रमित और परेशान अलग हैं। केन्द्र सरकार ने नया जो निर्णय लिया, उसके मुताबिक कोविशील्ड (covishield) का दूसरा डोज 12 से 16 हफ्ते के बीच लगाया जाएगा। यानी पहले डोज के 84 दिन बाद ही दूसरा डोज लग सकेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक कल संचालक एनएचएम टीकाकरण के भी आदेश आ गए, जिसके चलते आज से पोर्टल पर 84 दिन बाद ही कोविशील्ड वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। को-वैक्सीन (co-vaccine) अवश्य निर्धारित सेंटरों पर लगाई जाएगी। उसके लिए 28 से 42 दिन की सिफारिश की गई थी, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दरअसल कल तक तो कोविशील्ड का दूसरा डोज भी 28 दिन के बाद लग रहा था, मगर अब पोर्टल में किए गए परिवर्तन के बाद 84 दिन बाद ही दूसरा डोज लग सकेगा। अब इसमें एक बड़ी विसंगति यह है कि 20 फरवरी या उसके पहले के लोगों को ही अब ये दूसरा डोज मिलेगा, जबकि उस दौरान सिर्फ फ्रंटलाइन वर्करों को ही ये वैक्सीन लगाई गई थी और 45 साल से अधिक वालों के लिए 1 मार्च से वैक्सीनेशन शुरू कराया गया था। यानी अब 1 मार्च या उसके बाद जिन लोगों ने कोविशील्ड (covishield) का पहला डोज लिया उनका नम्बर 10 से 15 दिन बाद आना शुरू होगा, लेकिन 18+ से अधिक वालों को पहला डोज स्लाट बुकिंग के आधार पर आज लगेगा, जिसके लिए 35 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से 23 सेंटरों पर को-वैक्सीन और अन्य 12 सेंटरों पर कोविशील्ड (covishield) का भी पहला डोज लगेगा। यानी 18 से 44 आयु वर्ग वालों को को-वैक्सीन के साथ कोविशील्ड (covishield) भी लगाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved