• img-fluid

    अगले हफ्ते आएंगे कोविशील्ड के बूस्टर डोज

  • January 15, 2023

    इन्दौर। कोरोना की सुगबुगाहट के बाद एक बार फिर बूस्टर डोज लगाने की कवायद शुरू हो गई है। जहां अब तक आम जनता को समझाइश दी जा रही थी, अब वहीं सेन्टरों पर पूछ-परख है। अगले हफ्तेविभाग को कोविशील्ड डोज मुहैया कराए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन के दो डोज के बाद लगाए जाने वाले बूस्टर डोज अभियान को लेकर एक बार फिर पूछ-परख शुरू हो गई है। कोरोना के खौफ के चलते वैक्सीनेशन सेन्टरों पर आम जनता की पूछ-परख बढ़ गई है।

    सरकारी महकमे द्वारा विभिन्न सेन्टरों पर को-वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं, लेकिन जिन लोगों को दोनों डोज कोविशील्ड के लगे हैं, उनके लिए बूस्टर डोज भी कोविशील्ड का ही लगाया जाना है, लेकिन लम्बे समय से शहर में कहीं पर भी इसकी उपलब्धता नहीं थी। अब स्वास्थ्य विभाग के कर्ताधर्ताओं के अनुसार अगले हफ्ते कोविशील्ड के डोज भी मुहैया कराए जा सकेंगे। हालांकि केन्द्र सरकार को भेजे गए मांग पत्र के अनुसार किस तादाद में डोज उपलब्ध होंगे, इस पर सवालिया निशान हैं। स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि अगले हफ्ते कोविशील्ड के डोज आने की संभावना है।


    चोइथराम में 1000 डोज उपलब्ध
    शहर में मुफ्त वैक्सीन के बूस्टर डोज पाने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ निजी अस्पताल आम जनता को यह सुविधा मुहैया करा रहे हैं। डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विस चोइथराम हास्पिटल डॉ. अमित भट्ट ने बताया कि अस्पताल में 1000 डोज कोविशील्ड के उपलब्ध हैं। आम जनता शुल्क चुकाकर टीकाकरण करवा सकती है। इसी तरह कई अन्य निजी अस्पतालों में भी कोविशील्ड डोज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

    Share:

    नेपाल में 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 भारतीयों समेत 45 यात्रियों की मौत की आशंका

    Sun Jan 15 , 2023
    काठमांडू: येति एयरलाइंस (Yeti Airlines)  का एक ATR-72 विमान पोखरा (Pokhara) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह 11 बजे कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब तक कुल 45 शव बरामद किए गए हैं. मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved