जिन अधिकारियों पर नियम का पालन कराने की जवाबदारी वे ही साथ-साथ खड़े होकर खिंचा रहे थे फोटो
इंदौर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association), पुलिस विभाग (Police Department) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा आज से रेसकोर्स रोड (Race Course Road) को कोविसेफ रोड (Covisafe Road) घोषित किया गया है, जिसमें सभी कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाना है, लेकिन आज इस रोड पर पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। शुभारंभ कार्यक्रम में अधिकारी ही एक दूसरे से सटकर खड़े हो गए और कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन हो गया।
सुबह 10 बजे शुरू होने वाला शुभारंभ समारोह पौने 11 बजे तक शुरू नहीं हो पाया था। लैंटर्न चौराहे के पास बनाए गए मंच पर पुलिस अधिकारी और आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी, सचिव डॉ. साधना सोडानी, सीएचएमओ डॉ. बी.एस. सैत्या और अन्य डॉक्टर्स मौजूद थे। मंच पर सभी अधिकारी एक-दूसरे सेटकर खड़े थे और फोटो खिंचवा रहे थे, जबकि कोरोना प्रोटोकाल की गाइड लाइन में दो गज की दूरी पर खड़े रहना है और रूल्स ऑफ सिक्स का पालन भी करना है, लेकिन सीख देने के पहले ही सभी ने नियमों की धज्जियां उड़ाई। वैसे इस रोड पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जिला प्रशासन नगर निगम, पुलिस और मोरिया सरिया अनोखे काम के सहभागी रहेंगे। आदर्श कोविड रोड पर मास्क सैनिटाइजेशन वैक्सीनेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस मार्ग पर जगह-जगह कोविड जागरूकता के स्लोगन भी लिखे हुए हैं जिसमें ‘वह एक सीन था यह भी एक सीन है, कल था कोरोना तो आज वैक्सीन है… ’, श्रीमान बनाइए दूरी वरना जिंदगी रह जाएगी अधूरी…शामिल थे। इस मौके पर मोरिया सरिया के एमडी पवन सिंघानिया और रोहन झांझरिया भी मौजूद थे। रोड पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए वालियंटर्स को भी नियुक्त किया जाएगा और लोगों को समझाइश दी जाएगी। कोशिश की जाएगी कि इस तरह के रोड से पूरे इंदौर को वैक्सीन के बारे में जागरूक किया जाए और कोरोना प्रोटोकाल की गाइड लाइन का पालन करवाया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved