img-fluid

Covid का नया वेरिएंट FLiRT, क्या हैं इसके लक्षण; भारत में कितना घातक

May 15, 2024


नई दिल्ली. दुनिया को कोरोनावायरस से पूरी तरह निजात नहीं मिली है। अब खबर कि भारत में नवंबर 2023 से ही कोरोनावायरस का नया वेरिएंट KP.2 सकुर्लेशन में है। इसे FLiRT निकनेम दिया गया है. खास बात है कि अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया में कोविड के बढ़ते मामलों के तार इस FLiRT वेरिएंट से जोड़े जा रहे हैं.


हाल-फिलहाल में अमेरिका, कनाडा, यूके और साउथ कोरिया में कोविड के मामले बढ़े हैं. जिसके पीछे FLiRT वेरिएंट का हाथ है. पर अब कोविड के इस नए वेरिएंट FLiRT के मामले हिंदुस्तान में भी रिपोर्ट किए गए हैं. इस वीडियो को बनाते वक़्त तक इसके 91 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. ये सारे महाराष्ट्र में मिले हैं.

क्या है KP.2 वेरिएंट ?
एक रिपोर्ट के अनुसार, KP.2 को jn.1 वेरिएंट का वंश कहा जा रहा है। यह ओमिक्रॉन लाइनेज का सब वेरिएंट है, जिसमें नए म्यूटेशन्स हैं। इसे FLiRT नाम अक्षरों के आधार पर दिया गया है, जो दो इम्यून से बचने वाले म्यूटेशन को दिखाते हैं। येम्यूटेशन्स वायरस को एंटी बॉडीज पर हमला करने देते हैं।

भारत मेंक्या हैस्थिति?
insacog की तरफ से की गई 250 KP.2 जीनोम सीक्वेंसिंग में 128 सीक्वेंस महाराष्ट्र में थे। कहा जा रहा हैकि मार्च में सबसे ज्यादा KP.2 सीक्वेंसेज पाए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक डेटा बताता कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा अनुपात में KP.2 सीक्वेंस रिपोर्ट कर रहा है। बीते 60 दिनों में gisaid में भारत की तरफ से अपलोड किए गए कुल डेटा में 29 फीसदी KP.2 का था। फिलहाल, भारत में jn.1 वेरिएंट का ही सबसे ज्यादा असर है। आंकड़े बता रहे हैं कि 14 मई को भारत में कोविड के 679 एक्टिव केस थे।

क्या KP.2 की वजह से हो सकती है गंभीर बीमारी?
FLiRT की खास बात है कि इसमें पिछले संक्रमण या वैक्सीन स ेमिली इम्युनिटी से बचने की क्षमता है। फिलहाल, जानकार इस पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं, लेकिन कोई खास चिंता जाहिर नहीं कर रहे हैं।

क्या है लक्षण
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के डॉक्टर राजेश चावला का कहना है कि इससे प्रभावित लोगों में स्वाद और सूंघने की शक्ति खत्म हो जाना, ठंड लगना, खांसी, खरा, नाक बंद या बहना, सिरदर्द, मांशपेशियों में दर्द, सांस लेने में परेशानी, थकान जैसे लक्षण देखे गए हैं।

Share:

MP: गोरसी क्षेत्र में घूम रहा भालू, दहशत में आए ग्रामीण; वन विभाग ने शुरू की तलाश

Wed May 15 , 2024
अनूपपुर। अनूपपुर जिले (Anuppur District) के जैतहरी तहसील अंतर्गत गोरसी गांव (Gorsi Village) से लगे जंगल (Forest) में दो दिनों से भालू (Bear) निरंतर विचरण कर रहा है। जिसे देख ग्रामीण भयभीत हैं, भालू के विचरण की सूचना मिलने पर जैतहरी वन विभाग (Jaithari Forest Department) के अधिकारी कर्मचारी भालू पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved