img-fluid

कोविड़ पीड़ित दंपति को नहीं मिला इलाज, 50 हजार में एंबुलेंस करके पहुंचे पश्चिम बंगाल

April 27, 2021

लखनऊ। जहां उत्तर प्रदेश सरकार अपने यहां कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था का बखान करते नहीं थकती है, उसी प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से मचे हाहाकार के बीच जीवनदाई ऑक्सीजन सिलिंडर की किल्लत की कहानी उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले एक दंपत्ति की जुबानी बयां करती है।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले पति और पत्नी दोनों कोविड़ पॉजिटिव पाए गए। कोविड़ पॉजिटिव पाए जाने के बाद पति को सांस लेने की तकलीफ महसूस हुई लेकिन उत्तर प्रदेश में अस्पतालों में मरीजों को जीवनदायिनी ऑक्सीजन सिलेंडर नसीब नहीं हो पा रहा है।


इन हालातों से हारकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले दंपत्ति ने बंगाल के हुगली जिले के मोगरा थाना इलाके के गजघंटा में रह रहे अपने सगे संबंधियों से संपर्क किया जिसके बाद सगे संबंधियों से मिले आश्वासन के बूते पीड़ित दंपत्ति उत्तर प्रदेश से बाकायदा एंबुलेंस द्वारा 50 हजार रुपये के किराए में हुगली के चुचुड़ा पहुंचे।

यूपी के रहनेवाले इस दंपति को जिंदगी और मौत की लड़ाई मे लड़ने का साथ ममता राज के हुगली के चुचुड़ा के अजंता कोविड़ हॉस्प‍िटल में मिला। इस मामले में पीड़ित दंपत्ति लालजी व रेखा यादव के संबंधी जो रिश्ते ने लालजी के साले और रेखा के भाई लगते हैं, उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था कोविड़ 19 के मुकाबले में बिल्कुल चरमरा गई है।

ना तो वहां के अस्पतालों में मरीजों का ठीक से इलाज हो रहा है ना ही मरीजों की जान बचाने के लिए जीवनदाई ऑक्सीजन के सिलेंडरों की उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि अपने दीदी और जीजा के चुचुड़ा के कोविड़ अस्पताल में इलाज के लिए वे तहे दिल से हुगली जिला प्रशासन और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धन्यवाद करते हैं।

Share:

INDORE : पत्नी कोरोना से संक्रमित, आक्सीजन सप्लायर कारोबारी ने की खुदकुशी

Tue Apr 27 , 2021
  पलासिया थाना क्षेत्र स्थित मनीषपुरी कॉलोनी में घर में मिला फांसी पर लटका शव इंदौर।  एक दवा कारोबारी (Businessman) ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी डॉक्टर(Doctor)  है और कोरोना (Corona) से संक्रमित थी। घर पर केवल बच्चे ही थे। इसी बीच उन्होंने यह कदम उठा लिया। पुलिस का कहना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved