• img-fluid

    Covid : उत्तराखंड में 1 अप्रैल से एंट्री मुश्किल, महाराष्ट्र ने सख्त किए नियम

  • March 31, 2021

    नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) से हालात खराब होते जा रहे हैं। देश में अब तक करीब 1.21 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। करीब 1.14 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1.62 लाख ने जान गंवाई है, 5.49 लाख का इलाज चल रहा है। रोजाना 50 हजार से ज्यादा आ रहे नए मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आगाह किया है। इस बीच कई राज्यों ने अपने यहां कोरोना के नियमों में सख्ती बढ़ा दी है। सरकार ने राज्यों को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और 100 फीसदी तक वैक्सीनेशन कवरेज करने को कहा है।

    कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आइए जानते किन राज्यों ने उठाए हैं कौन-कौन से नियम:-
    महाराष्ट्र कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है। कई जिलों में लॉकडाउन है। इस बीच उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से कहा गया है कि पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन नियम और सख्त किए जाएंगे। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार इसी सप्ताह बड़े फैसले ले सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल जहां अधिक आवाजाही है उसको पूरी तरीके से बंद किया जा सकता है। लोकल ट्रेन भी अस्थायी तौर पर बंद किए जा सकते हैं।

    उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। अब 1 अप्रैल से दिल्ली समेत 12 राज्यों से आने वाले लोगों को अपने साथ 72 घंटे की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी साथ रखनी होगी। 1 अप्रैल से हरिद्वार कुंभ में भी उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जो 72 घंटे पहले की कोरोना वायरस आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर की चौकियों पर रैंडम टेस्टिंग का आदेश दिया गया है।

    महाराष्ट्र के बाद पंजाब कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेलने वाला दूसरा राज्य है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में पाबंदी 31 मार्च से बढ़ाकर 10 अप्रैल तक कर दी है। अब स्कूल-कॉलेज अगले 10 दिनों तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही शॉपिंग मॉल्स में एक वक्त में 100 से अधिक व्यक्तियों को इजाजत नहीं होनी चाहिए। सिनेमाघरों को आधी सीटें खाली रखने को कहा गया है।

    गुजरात सरकार ने चार शहरों में लागू रात का कर्फ्यू मंगलवार को और 15 दिन यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में लागू रात का कर्फ्यू अब 15 अप्रैल तक रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। सरकार ने जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाने और इलाज के लिए दिशा-निर्देशों को लागू करने को भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

    मध्य प्रदेश में भी कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने क्लास वन से लेकर आठवीं तक के स्कूल एक अप्रैल से नहीं खोलने का फैसला किया है। सरकार ने फिर से स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर हालत के चलते सरकार ने मध्य प्रदेश के 4 और शहरों में हर रविवार लॉकडाउन रखने का फैसला किया है। छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम और बैतूल में अगले आदेश तक हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा।

    केरल में भी कोरोना मामले बढ़न के बाद सरकार ने बाहर से आर रहे हर व्यक्ति के लिए कोरोना टेस्टिंग जरूरी कर दी है। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा राज्य में सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर 50 फीसदी कर्मचारी के साथ काम करेंगे। शॉपिंग मॉल्स में एक वक्त में 100 से अधिक व्यक्तियों को इजाजत नहीं है।

    Share:

    मीनाक्षी मुखर्जी, क्या ममता vs अधिकारी मुकाबले को कर पाएंगी त्रिकोणीय?

    Wed Mar 31 , 2021
    पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम (Nandigram) सबसे खास ही नहीं, बल्कि वो सीट बन गया है, जहां सियासी पारा चरम पर है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से पहले उनके ही मंत्री रहे लेकिन अब भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी (Mamata Banerjee vs Suvendu Adhikari) के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved