हायडलबर्ग। कोरोना वायरस(Corona Virus) से निपटने के लिए समाज का हर हिस्सा अपने-अपने स्तर पर संघर्ष कर रहा है और इस महामारी (Pandemic) से लड़ने के लिए प्रयास कर रहा है. जर्मनी (Germany) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब यहां एक वेश्यालय (Brothel) को कोरोना टेस्टिंग सेंटर ( Corona Testing Center) बना दिया गया और यहां काम करने वाली महिलाएं भी एक्टिव हो चुकी हैं.
ये वेश्यालय(Brothel) दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी (Southwestern germany) में हायडलबर्ग (Heidelberg) नाम के शहर में स्थित है. इसका नाम बिहीव लव सेंटर(Beehive Love Center) है और यहां 25 महिलाएं काम करती हैं. जर्मनी के हेल्थ वर्कर्स ने इनमें से कुछ महिलाओं को कोरोना टेस्ट करने का प्रशिक्षण भी दिया है. यहां काम करने वाली 45 साल की महिला ने इस मामले में अपनी बात रखी.
जेनी बताती है कि उन्हें एक प्रोटेक्टिव गाउन, मास्क और ग्लव्ज पहनने पड़ते हैं. आमतौर पर मैं इतना ज्यादा ढक कर खुद को नहीं रखती हूं लेकिन इस वायरस के चलते हमें कई सारे इंतजाम करने पड़ रहे है और इस वायरस के खतरे को देखते हुए हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved