img-fluid

मांगलिया और राऊ में भी ग्रामीणों के लिए बनाए कोविड केयर सेंटर

January 03, 2022

  • चोइथराम, मेदांता और विशेष अस्पताल के डॉक्टर नियुक्त

इंदौर। कोविड केयर सेंटर (Rakovid Care Center) में इंदौर के तीन बड़े अस्पतालों के डॉक्टर कोविड मरीजों (doctor covid patients) की देखभाल करेंगे। इनमें विशेष, मेंदाता और चोइथराम (Mendata and Choithram) जैसे अस्पताल शामिल हैं। इसके साथ ही मांगलिया और राऊ में भी कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को वहीं भर्ती कराकर उनकी देखभाल की जा सके।


इसको लेकर कल सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani), आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा (IDA President Jaipal Singh Chavda), कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh), विधायक महेन्द्र हार्डिया (MLA Mahendra Hardia), मालिनी गौड़ (Malini Gaur) ने निरीक्षण किया। यहां ए सिप्टोमेटिक मरीजों को रखा जाएगा, जिनमें कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं है। इनकी देखभाल के लिए विशेष, मेदांता, चोइथराम अस्पताल (Medanta, Choithram Hospital) के साथ-साथ कुछ और अस्पतालों के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। इनकी बारी-बारी से ड्यूटी लगाई जाएगी। इनमें कोविड के स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी रहेंगे।

इसके अलावा मांगलिया में भी 50 बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। इंदौर ग्रामीण क्षेत्र (Indore Rural Area) के मरीजों के लिये राऊ के ट्रेनिंग सेंटर में 100 बिस्तरों का कोविड सेंटर उपलब्ध रहेगा। कोरोना की दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लगातार मरीज आ रहे थे। अब कोरोना के लक्षण वाले मरीजों या पॉजिटिव आने वालों को वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराकर उनकी देखभाल की जाएगी, ताकि उन्हें शहर नहीं आना पड़े।

Share:

लखीमपुर हिंसा मामले में चार्जशीट दायर, CJM कोर्ट पहुंची SIT ने पेश किया आरोप पत्र

Mon Jan 3 , 2022
लखनऊ: लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर सीजेएम (CJM) कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल हुई है. इस सिलिसिले में 5000 पन्नों की चार्जशीट लेकर एसआईटी (SIT) की टीम सीजेएम कोर्ट पहुंची है. चार्ज शीट का बॉक्स लेकर एसआईटी की टीम सीजीएम कोर्ट के अंदर दाखिल हुई. SC तक गया मामला आपको बता दें कि ये मामला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved