नई दिल्ली। कोविड -19 (covid-19) टीकों की आपूर्ति (Vaccine Supply) में जून (June)से तेजी से वृद्धि होने की संभावना है, और आने वाले दिसंबर तक कुल साल महीने की अवधि में 300 करोड़ वैक्सीन की खुराकें(300 million vaccine doses) मिल जाएगी। यह जानकारी सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
अफसरों द्वारा लगाए गए अनुमान के मुताबिक जहां मई माह में 8.8 करोड़ खुराक की आपूर्ति होने की संभावना है वहीं यह आंकड़ा जून माह में सीधे दो गुना हो जाएगा। करीब 15.81 करोड़ खुराक। जबकि अगस्त में चार गुना ज्यादा 36.6 करोड़ हो सकता है। अकेले दिसंबर में, 65 करोड़ खुराकें उपलब्ध हो सकती हैं, जो मई की संख्या से सात गुना अधिक है।
आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि अगस्त और दिसंबर के बीच 268 करोड़ की खुराक उपलब्ध हो सकती है, जो पहले के अनुमान से 52 करोड़ अधिक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved