नई दिल्ली। देश भर में इन दिनों कोरोना संक्रमण (Corona virus) की रफ्तार में लगातार कमी आ रही है। पिछले एक हफ्ते के दौरान 25 हज़ार से कम केस आ रहे हैं, लेकिन देश के 30 ज़िलों (30 districts) ने सरकार की टेंशन बढ़ा रखी है. इन ज़िलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत (positivity rate 10 percent) से ज़्यादा है। खास बात ये है कि इनमें से 13 ज़िले केरल (COVID-19 in Kerala) में हैं. बता दें कि पिछले करीब दो महीने केरल देश का एकमात्र राज्य है जहां से कोरोना के केस लगातार सबसे ज्यादा आ रहे हैं।
कोरोना के ताज़ा आंकड़ों पर नज़र डालें तो पिछले 13 दिनों के दौरान देश की पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम रही है. बता दें कि पॉजिटिविटी रेट 5 परसेंट से ज्यादा होने पर ही संक्रमण का ज्यादा खतरा बना रहता है. एक्सपर्ट्स ने मौजूदा आंकड़ों को लेकर चिंता जताई है. इनका कहना है कि पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है और केस कम आ रहे हैं. इसका मतलब ये है कि सभी लोगों के टेस्ट नहीं हो रहे हैं. उनके मुताबिक सिर्फ हाई रिस्क ग्रुप के टेस्ट किए जा रहे हैं।
ज्यादा टेस्ट करने की जरूरत
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए एक एक्सपर्ट ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘स्पष्ट रूप से कुछ गड़बड़ है, क्योंकि इस बात की अधिक संभावना है कि जिन जिलों में मामले गायब हैं वहां पॉजिटिविटी रेट काफी ज़्यादा है। उदाहरण के लिए केरल में हमने देखा कि टेस्ट भले ही आक्रामक था, लेकिन केवल उन संपर्कों को लक्षित किया गया था जो उच्च जोखिम में थे। जाहिर है उस श्रेणी में पॉजिटिविटी रेट अधिक होगी, लेकिन अगर हम पर्याप्त टेस्ट नहीं कर रहे हैं तो तस्वीर कुछ और आएगी।’
ये ज़िले भी बढ़ा रहे हैं टेंशन
कोरोना के कुछ और आंकड़ों पर नज़र डालें तो 11 राज्यों के 18 ज़िलों में पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है. यानी यहां संक्रमण का खतरा बना हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अगर किसी जगह लगातार दो हफ्ते तक पॉजिटिविटी रेट 5 परसेंट से कम है तो वहां महामारी को नियंत्रण में माना जाता है।
देश के बाक़ी हिस्सों का हाल
केरल के अलावा, मिजोरम के 8 जिले, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में तीन-तीन, सिक्किम में दो और मेघालय में एक जिले में हाई पॉजिटिविटी रेट है. इसके अलावा केरल में इस वक्त सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. यहां इस वक्त 1,44,075 केस हैं, जो पूरे देश में सभी एक्टिव मामलों के मुकाबले 52.01% ज्यादा है. पांच राज्यों में 50,000 से 100,000 सक्रिय कोविड -19 मामले हैं. महाराष्ट्र में 40,252 एक्टिव मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 17,192, मिजोरम में 16,841, कर्नाटक में 12,594 और आंध्र प्रदेश में 11,655 मामले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved