img-fluid

covid-19 टास्क फोर्स का दावा, Omicron का सब वेरिएंट बनेगा Corona की आगामी लहर की वजह

February 22, 2022

नई दिल्ली। कोविड-19 टास्क फोर्स (covid-19 task force) के एक अधिकारी ने कहा कि अगर वायरस का एक नया वेरिएंट (A new variant of the virus) आता है, तो कोरोना (Corona virus) की अगली लहर आने वाले 6 से 8 महीनों में आ सकती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि भले ही ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट (Omicron Sub-Variants) बीए.2, बीए.1 की तुलना में अधिक संक्रामक है, लेकिन फिर भी यह संभावित आगामी लहर की वजह नहीं बनेगा।

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन तब तक, हम ओमिक्रॉन के निचले चरण में हैं। हालांकि, हमें यह याद रखना चाहिए कि यह वायरस आसपास है, जिसका अर्थ है कि हमें इसे संक्रमित करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.”


ओमिक्रॉन BA.2 की वजह से कोरोना की एक और लहर की संभावना पर बोलते हुए कोविड टास्क फोर्स के अधिकारी ने कहा कि BA.2 उन लोगों को संक्रमित नहीं कर सकता जो पहले ही कोविड-19 के BA.1 सब-वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं।

‘बीए.2 कोई नया वायरस या स्ट्रेन नहीं’
डॉ जयदेवन ने बताया, “ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए.2 से एक और लहर नहीं आएगी. बीए.2 उन लोगों को संक्रमित करने में सक्षम नहीं है जो बीए.1 संक्रमण से उबरे हैं. यह कोई नया वायरस या स्ट्रेन नहीं है. बीए.2 ओमिक्रॉन का एक उप-वंश है।”

अगले वेरिएंट के प्रमुख लक्षण क्या हो सकते हैं?
डॉ जयदेवन ने कहा कि ओमिक्रॉन की तरह, भविष्य के कोरोना वेरिएंट भी टीका प्रतिरक्षा (Vaccine Immunity) गुण दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा, पिछले दो वर्षों से, कोरोना वायरस अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार विकसित हुआ है, जो कि अधिक लोगों को संक्रमित करने और प्राकृतिक प्रतिरक्षा और टीकाकरण प्रतिरक्षा को हराने की उसकी क्षमता है।”

Share:

शरीर में बेहद खास होते हैं कुछ तिल, पैसे से लेकर भाग्‍य तक को लेकर देते हैं संकेत

Tue Feb 22 , 2022
नई दिल्‍ली । महिला, पुरुष, (female, male) अलग-अलग उम्र के लोगों के शरीर (Body) पर कई तरह के निशान (Mark) होते हैं. इसमें से कुछ निशान या तिल (Sesame) ऐसे होते हैं जो जन्‍म से होते हैं तो कुछ समय के साथ बनते बिगड़ते रहते हैं. खैर, ये निशान या तिल जन्‍म से हों या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved